FICCI की 93वीं AGM के वर्चुअली उद्घाटन में PM मोदी के विचार

FICCI की 93वीं वार्षिक आम बैठक और वार्षिक सम्मेलन का PM मोदी ने उद्घाटन किया और डिजिटल माध्यम से अपने संबोधन में इकोनोमी, आत्मनिर्भर अभियान, कृषि सुधारों व उद्योग जगत की भूमिका को लेकर ये बाते कहीं...
FICCI की 93वीं AGM के वर्चुअली उद्घाटन में PM मोदी के विचार
FICCI की 93वीं AGM के वर्चुअली उद्घाटन में PM मोदी के विचारPriyanka Sahu -RE

दिल्ली, भारत। देश में महामारी कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से हो रहा है। आज 12 दिसंबर को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) की 93वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) और वार्षिक सम्मेलन का PM मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया।

इस वर्ष ने सभी को मात दे दी :

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिक्की की 93वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा- हम लोगों ने 20-20 के मैच में तेजी के साथ बहुत कुछ बदलते देखा है, लेकिन 2020 के इस वर्ष ने सभी को मात दे दी है। 2020 का यह साल उतार-चढ़ाव भरा रहा है। जितनी तेजी से कोरोना से हालत बिगड़े, आज उतनी ही तेजी से सुधर रहे हैं। दिसंबर आते-आते स्थिति बहुत बदली नजर आ रही है। हमारे पास जवाब है और रोडमैप भी है।

आज इकोनोमी के संकेतक हौसला बढ़ाने वाले हैं। संकट के समय देश ने जो सीखा है, उसने भविष्य के संकल्पों को और दृढ़ किया है। इसका बहुत बड़ी श्रेय भारत के उद्यमियों, युवाओं, किसानों और सभी देशवासियों को जाता है। इस महामारी के समय भारत ने अपने नागरिकों के जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। आज इसका नतीजा पूरा विश्व देख रहा है। भारत की नीतियों व निर्णयों ने पूरी दुनिया को चकित कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

विदेशी निवेशकों ने रिकॉर्ड निवेश किया :

PM मोदी ने कहा, ''बीते महीनों में दुनिया का विश्वास भारत पर और मजूबत हुआ है। विदेशी निवेशकों ने भारत में रिकॉर्ड निवेश किया है और निरंतर कर रहे हैं। आज प्रत्येक नागरिक आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। लोकल के लिए वोकल होकर काम कर रहा है।भारत का निजी क्षेत्र न सिर्फ देश की जरुरतों को पूरा कर सकता है, बल्कि ग्लोबल स्तर पर भी अपनी पहचान स्थापित कर सकता है। मैंने लाल किले से कहा था, हमारा लक्ष्य हो जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट।''

PM मोदी द्वारा कही गई प्रमुख बातें :

  • आत्मनिर्भर भारत अभियान हर क्षेत्र में क्षमता को बढ़ावा देता है। सनराइज और टेक इंडस्ट्रीज को नई उर्जा देने पर ज्यादा बल दिया जा रहा है। देश में प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम शुरू की गई है, जो परफॉर्म करेगा। इस इंसेंटिव का हकदार होगा।

  • जनता के भारी समर्थन व विश्वास से बनी सरकार का अपना एक अलग आत्मविश्वास होता है। सबका साथ, सबका साथ और सबका विश्वास, इस मंत्र को चरितार्थ करने के लिए सरकार जी जान से जुटी है। सरकार जितनी निर्णायक होती है, वो अड़चनों को उतना ही कम करती है।

  • आज हर क्षेत्र में हर स्टेकहोल्डर की भागीदारी बढ़ाने के लिए काम हो रहा है। हर क्षेत्र में चौतरफा रिफॉर्म किए गए हैं। भारत में कॉर्पोरेट टैक्स दुनिया में सबसे कंपीटिटिव है। भारत में आज फेसलेस असेसमेंट, फेसलेस अपील की सुविधा है।

  • पीएम-वाणी योजना के तहत देशभर में सार्वजनिक WiFi Hotspot का नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इससे गांव-गांव में कनेक्टिविटी का व्यापक विस्तार होगा। मेरा आपसे आग्रह है कि रूरल और सेमी रूरल क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी की इन प्रयासों में भागीदार बनें।

  • ये निश्चित है कि 21वीं सदी के भारत की ग्रोथ को गांव और छोटे शहर ही सपोर्ट करने वाले हैं। आप जैसे entrepreneurs को गांव और छोटे शहरों में निवेश का मौका बिल्कुल नहीं गंवाना चाहिए।

  • भारत में दुनिया का सबसे बड़ा डीबीटी सिस्टम काम कर रहा है। कोरोना के समय भारत जरुरतमंद कोटि-कोटि नागरिकों तक सीधे पैसे पहुंचाने में सक्षम रहा है। आज देश में अकेले यूपीआई से हर करीब महीने 4 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हो रहा है।

  • एग्रीकल्चर सेक्टर और उससे जुड़े अन्य सेक्टर जैसे एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर हो, फ़ूड प्रोसेसिंग हो, स्टोरेज हो, कोल्ड चैन हो इनके बीच हमने दीवारें देखी हैं। अब है सभी दीवारें हटाई जा रही हैं, सभी अड़चनें हटाई जा रही हैं।

कृषि कानूनों की PM ने की तारीफ :

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि सुधारों की चर्चा करते हुए कहा कि, ''हाल के कृषि सुधारों से कृषि और उनसे जुड़े क्षेत्रों के बीच की अड़चनें हटाई जा रही है। अब किसानों को नए बाजार, नए विकल्प मिलेंगे, उन्हें टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा। देश का कोल्ड स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर आधुनिक होगा। इन सबसे कृषि क्षेत्र में ज्यादा निवेश होगा। इन सबका सबसे ज्यादा फायदा मेरे देश के किसान को होने वाला है।''

आगे PM ने ये भी कहा- देश के कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए बीते वर्षों में तेजी से काम किये गए हैं। उससे भारत का एग्रीकल्चर सेक्टर पहले से कहीं अधिक वाइब्रेंट हुआ है। आज भारत के किसानों के पास अपनी फसल मंडियों के साथ ही बाहर भी बेचने का विकल्प है। आज भारत मे मंडियों का आधुनिकीकरण तो हो ही रहा है, किसानों को डिजिटल प्लेटफार्म पर फसल बेचने और खरीदने का भी विकल्प दिया है। इन सारे प्रयासों का लक्ष्य यही है कि किसानों की आय बढ़े, देश का किसान समृद्ध हो। जब देश का किसान समृद्ध होगा तो देश भी समृद्ध होगा।

यहां सुने फिक्की इंडिया की 93 वीं वार्षिक आम बैठक में पीएम मोदी का मुख्य भाषण-

इस वर्ष के वार्षिक सम्मेलन की थीम :

बता दें, इस बैठक का आयोजन 11, 12 और 14 दिसंबर को हो रहा है और इस वर्ष 2020 के वार्षिक सम्‍मेलन की थीम 'प्रेरित भारत' है। यह सम्मेलन कोरोना वायरस से अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे प्रभाव, सरकार द्वारा किए जा रहे सुधार और भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने हेतु हितधारकों का मार्ग प्रशस्त करेगा एवं इस आयोजन में प्रधानमंत्री के अलावा अन्य कई मंत्री, अधिकारी, उद्योग जगत से जुड़े लोग, राजनयिक, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ और अन्य प्रमुख उद्योगपति शामिल हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com