पीएम मोदी कल किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त
हाईलाइट्स
केंद्र सरकार पीएम किसान योजना की अब तक 14 किस्तें जारी कर चुकी है।
14 किस्तों में 8.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों मे 2.59 लाख करोड़ डाले गए हैं।
4 माह के अंतराल पर 3 किस्तों में खातों में डाली जाती है 6000 रुपये की सहायता।
राज एक्सप्रस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 15 नवंबर दिन बुधवार को झारखंड के खूंटी में सुबह 11.30 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करेंगे। केंद्र सरकार पीएम किसान योजना की अब तक 14 किस्तें जारी कर चुकी है। कल जारी की जाने वाली किस्त 15वीं है।
पीएम मोदी ने इससे पहले 27 जुलाई 2023 को गुजरात में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की 14वीं किस्त जारी की थी। उस समय देश के 8.5 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 17,000 करोड़ रुपये ट्रासंफर किए गए थे। उल्लेखनीय है कि पीएम किसान योजना दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट ट्रासंफर स्कीमों में से एक है।
यह योजना 2019 के लोकसभा चुनावों के पहले केंद्र सरकार ने लॉन्च किया था। इस योजना के तहत किसानों को 6000 रुपये की वित्तीय सहायता तीन किस्तों में चार महीने के अंतराल पर दी जाती है। केंद्र सरकार ने अब तक दी गई 14 किस्तों में 8.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों मे 2.59 लाख करोड़ रुपये डाले हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।