केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया मोबाइल गेम को हिंसक और अश्लील

आज कल के मोबाइल गेम से मारधाड़ और अश्लीलता फैल रही है। इसी बात को केंद्रीय संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शब्दों में PUBG का उदाहरण देकर बताया।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया मोबाइल गेम को हिंसक और अश्लील
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया मोबाइल गेम को हिंसक और अश्लीलSocial Media

राज एक्सप्रेस। आज की जनरेशन में मोबाइल गेम को लेकर इस कदर उत्साह देखने को मिलता है कि, वह उसके चक्कर में खाना सोना तक समय से नहीं करते हैं। जबकि, यदि आजकल के मोबाइल गेम की बात की जाए, तो इन गेम्स से न कुछ सीखने को मिलता है और न ही हम स्वस्थ रह सकते हैं। बल्कि उल्टा इन मोबाइल गेम से मारधाड़ और अश्लीलता फैल रही है। इसी बात को केंद्रीय संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शब्दों में PUBG का उदाहरण देकर बताया।

PUBG बस एक उदाहरण :

दरअसल,केंद्र सरकार भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के मकसद से गेमिंग उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है। इस बारे में ही जानकारी देते हुए केंद्रीय संसाधन विकास और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि, कई मोबाइल गेम ‘हिंसक, अश्लील और आदत लगाने वाली’ हैं। इन गेम्स का PUBG बस एक उदाहरण है। इसलिए ही सरकार गेमिंग उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगी। हालांकि, भारत में PUBG मोबाईल गेम बैन किया जा चुका है। जिसे सरकार ने चीनी मूल के उन 100 से अधिक मोबाइल एप के साथ बैन किया था।

प्रकाश जावड़ेकर का कहना :

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि, 'मंत्रालय ने VFX, गेमिंग और एनीमेशन से जुड़े पाठ्यक्रमों को पढ़ाने के लिए गेम सेंटर बनाने का निर्णय लिया है ताकि ऐसे गेम विकसित किये जाएं जिससे भारतीय मूल्यों को बढ़ावा मिलेगा। आज अखिल महाराष्ट्र खिलौना/खेल/प्रोजेक्ट डिजायन प्रतिस्पर्धा ‘खेल खेल मे’ आभासी और पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने इस बारे में जानकारी दी।

गेमिंग सेंटर शुरुआत :

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि, 'ये पाठ्यक्रम इसी साल शुरू हो जायेंगे। यह घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय आईआईटी मुम्बई (IIT Mumbai) के साथ मिलकर गेमिंग और अन्य संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता केंद्र बनाने का फैसला किया है। हम तैयारी के आखिरी चरण में हैं और 2021 से नया सत्र शुरू हो जाएगा।' उन्होंने आगे कहा कि, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय मूल्यों, धरोहर एवं सांस्कृतिक मूल्यों को संजोकर रखने एवं उनका संवर्धन करने के लिए बेताब हैं और वह बहुत प्रयास कर रहे हैं ताकि हमारे देश के बच्चे एवं युवक हमारी समृद्ध संस्कृति एवं परंपरा से परिचित हों।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com