FAME 2 स्कीम लागू होने से इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में होगी कटौती

केंद्र सरकार ने हाल ही में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रोग्राम फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) स्कीम की अवधि भी बढ़ा दी। इससे इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतें घटीं।
FAME 2 स्कीम लागू होने से इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में होगी कटौती
FAME 2 स्कीम लागू होने से इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में होगी कटौतीSocial Media

राज एक्सप्रेस। आज विदेश के साथ ही भारत के लोगों में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी बढ़ता नजर आ रहा है। इसी के चलते देश की सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी बढ़ावा दे रही है। इसी के चलते सरकार कई कदम उठा रही है। इन कदमों के तहत केंद्र सरकार ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रोग्राम 'फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) स्कीम' की अवधि भी बढ़ा दी है। इसके बाद अब देश में FAME 2 स्कीम लागू हो चुकी है।

देश में FAME 2 स्कीम लागू :

दरअसल, पिछले दिनों सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 'फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) स्कीम' की अवधि भी बढ़ाकर 31 मार्च 2024 तक कर दी है। बता दें, FAME 2 स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक दापेहिया वाहन खरीदने पर सब्सिडी मिलती है। इस स्कीम के पहले भाग FAME 1 को 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च, 2019 तक के लिए लागू किया गया था। अब FAME 2 स्कीम लागू होने से भारत में बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में 17 हजार रुपये तक की कटौती हो जाएगी। इस बारे में जानकारी केंद्र सरकार ने घोषणा कर दी।

कीमत में कटौती होने वाले स्कूटर्स की लिस्ट :

सरकार द्वारा FAME 2 स्कीम लागू करने की घोषणा के बाद कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत में कटौती की जाएगी। अब तो कई वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत में कटौती करने का ऐलान कर चुकी है। जिन कंपनियों ने लेकर घोषणा कर रहे हैं।

  • Ather 450X

  • Ather 450 Plus

  • TVS iCube

  • Okinawa

कितनी हुई कटौती :

  • घरेलू इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी Okinawa ने स्कूटर्स में मॉडल के आधार पर 7,209 रुपये से लेकर 17,892 के तक कटौती की है।

  • Tvs iQube की कीमत -

  1. दिल्ली में 1,12,027 रुपये से घटकर 1,00,777 रुपये हो गई है।

  2. बेंगलुरु में 1,21,756 रुपये से घटकर 1,10,506 रुपये हो गई है।

  • Ather 450X की कीमत 1,59,000 रुपये से घटकर 1,44,500 रुपये हो गई है।

  • Ather Plus की कीमत 1,39,990 रुपये घटकर 1,25,490 रुपये हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com