सरकारी नौकरियां भले ही कम हों, निजी क्षेत्र में नौकरियों की संख्या पर्याप्त
पोर्टल पर 2023-24 में विभिन्न कंपनियों ने मांगे एक करोड़ से अधिक आवेदन
इससे पहले 2022-23 में एनसीएस पोर्टल पर आई थी केवल 35 लाख वेकेंसीज
राज एक्सप्रेस । इस समय सरकारी नौकरियां भले ही कम निकल रही हैं, पर निजी सेक्टर में देश के युवाओं के लिए नौकरियों के भरपूर अवसर उपलब्ध हैं। श्रम व रोजगार मंत्रालय के नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल पर पिछले साल अप्रैल से इस साल 31 मार्च के बीच विभिन्न कंपनियों ने एक करोड़ नौकरियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। श्रम व रोजगार मंत्रालय के एनसीएस पोर्टल पर निकलने वाली वेकेंसी को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सरकारी नौकरियां भले ही सीमित हों, लेकिन देश का निजी क्षेत्र युवाओं के लिए बड़ी संख्या में काम के अवसर उपलब्ध करा रहा है।
श्रम व रोजगार मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से लेकर इस साल 31 मार्च तक एनसीएस पोर्टल पर नौकरी प्रदाता कंपनियों की तरफ से रिकार्ड एक करोड़ नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गए, जो वित्त वर्ष 2022-23 की वेकेंसी की तुलना में 214 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2022-23 में एनसीएस पोर्टल पर 35 लाख वेकेंसी आई थी। पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक निजी सेक्टर में सबसे अधिक वेकेंसी वित्त एवं इंश्योरेंस सेक्टर के लिए निकली हैं। वित्त वर्ष 2022-23 में वित्त व इंश्योरेंस सेक्टर के लिए एनसीएस पोर्टल पर 19.98 लाख वेकेंसी डाली गई थी, जबकि वर्ष 2023-24 में इन सेक्टर में 46.69 लाख वेकेंसी निकली हैं।
श्रम व रोजगार मंत्रालय के नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल पर मैन्यूफैक्चरिंग, शिक्षा, आईटी एवं संचार व अन्य प्रोफेशनल्स के लिए भी बड़ी संख्या में वेकेंसी डाली गईं । बता के कि सरकार के एनसीएस पोर्टल पर दसवीं से लेकर पीएचडीधारी तक नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल पर इस साल 31 मार्च तक 25.58 लाख नियोक्ता मौजूद थे। इन वेकैंसी पर नितने लोगों की नियुक्तियां की गई हैं, यह जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जाता है कि मंत्रालय एनसीएस पोर्टल 2.0 लांच करने की तैयारी में है। इस पोर्टल पर नौकरी खोजने वाले और देने वाले दोनों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) व मशीन लर्निंग (एमएल) की मदद दी जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।