क्वांट एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने निवेशकों के हित में बड़ा फैसला लिया है।
कंपनी ने रिडम्पशन के लिए न्यूनतम एक हजार रुपए की शर्त हटा दी है।
यानी निवेशक जब अपना निवेश वापस लेना चाहें, वापस ले सकते हैं।
राज एक्सप्रेस । निवेशकों के हित में क्वांट एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने रिडम्पशन के लिए न्यूनतम एक हजार रुपए की शर्त हटा दी है। इसका मतलब यह है कि अब आप अपनी स्कीम से एक रुपये और इससे अधिक धनराशि का रिडम्प्शन कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि अब निवेशकों को किसी निश्चित राशि का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। वे जब अपना निवेश वापस लेना चाहें, वापस ले सकते हैं।
इस फैसले से निवेशकों को अपने निवेश को वापस लेने के लिए किसी न्यूनतम राशि का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्वांट ऐसेट मैनेजमेंट का एसेट अंडर मैनेजमेंट 40,675 करोड़ रुपये है। अमाउंट आधारित रिडम्प्शन में निवेशक अपने फंड हाउस से उस राशि की मांग करते हैं, जो वे अपनी स्कीम से निकालना चाहते हैं। इसके बाद फंड हाउस इस राशि के बराबर यूनिट्स बेचकर जो धनराशि प्राप्त होती है, वह निवेशक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर देता है।
अब तक क्वांट की स्कीम के पैसे निकालने के लिए न्यूनतम 1000 रुपये या न्यूनतम अकाउंट बैलेंस का नियम लागू था। इसमें जो भी कम होता था, उसे ही लागू किया जाता था। रिडम्प्शन की प्रोसेसिंग या स्विच-ऑउट रिक्वेस्ट की स्थिति में अगर अकाउंट बैलेंस 1000 रुपये से कम होता था, तो उस राशि को रिडीम या स्विच-आउट कर दिया जाता था।
फंड हाउस ने बताया कि हमने दो कारणों से मिनिमम रिडम्पशन राशि में कमी की है। दरअसल, हमारा खुदरा निवेशक बेस काफी बड़ा है। टी-30 बिजनेस हमारे वॉल्यूम का करीब 30 फीसदी है। टी-30 का मतलब देश के तीस सबसे बड़े शहरों से है। यह सेगमेंट लगातार इसे घटाने की मांग कर रहा था। डीमैट अकाउंट्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिसमें सिर्फ यूनिट्स के रिडम्प्शन की इजाजत होती है, हमने निवेशकों के हित को ध्यान में रखते हुए रिडम्प्शन अमाउंट को घटाने का निर्णय लिया है।
विशेषज्ञों के अनुसार जब निवेशक डीमैट अकाउंट में यूनिट्स रखते हैं , तो रिडम्प्शन के समय आपको पूरा नंबर डालना पड़ता है। इसे आप टुकड़ों में नहीं डाल सकते यानी इसमें दशमलव या टुकड़ों में डालने की अनुमति नहीं है। अब इस बदलाव के बाद निवेशक दशमलव या टुकड़ों में भी डाल सकते हैं। बता दें कि क्वांट म्यूचुअल फंड्स की अलग-अलग कुल 27 स्कीमें हैं। इसमें क्वांट स्मॉल कैप फंड सबसे बडी स्कीम है। चालू साल के फरवरी के अंतिम दिनों में इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट 17,193 करोड़ रुपये था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।