रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट की कीमतों में की बढ़ोतरी,कहीं 3 तो कहीं 5% बढ़े दाम

देश की राजधानी दिल्ली में प्लेटफार्म टिकट की सेवा शुरू की गई है, लेकिन प्लेटफार्म टिकट की यह सेवा पहले वाली कीमतों के साथ नहीं बल्कि 3-5% की बढ़ोतरी के साथ शुरू की गई है।
रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट की कीमतों में की बढोतरी
रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट की कीमतों में की बढोतरीSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। भारती रेलवे द्वारा अगस्त 2020 में पुणे डिवीजन में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत पांच गुना की बढ़ोतरी करते हुए टिकिट की कीमत 50 रुपये कर दी थी। उसके बाद दक्षिण पश्चिम रेलवे ने सितम्बर 2020 में प्लेटफार्म टिकटों की कीमत में 5% की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था। जिसके बाद रेलवे की इस घोषणा को लेकर काफी बबाल मचा था। वहीं, अब एक बार फिर रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। ये कीमतें कहीं 3% तो कहीं 5% तक बढ़ाई गईं हैं।

प्लेटफार्म टिकट की कीमतों में बढोतरी :

दरअसल, देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद से देश के लगभग सभी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की सेवा बंद कर दी गई थी, लेकिन धीरे धीरे करके इस सवा को भी शुरू कर दिया गया था। वहीं, अब देश की राजधानी दिल्ली में यह सेवा शुरू की गई है, लेकिन प्लेटफार्म टिकट की यह सेवा पहले वाली कीमतों के साथ नहीं बल्कि तीन गुना बढ़ोतरी के साथ शुरू की गई है। यानी कि, पहले एक प्लेटफार्म टिकट की कीमत 10 रुपये हुआ करती थी। वहीं, अब आपको 10 रूपये की जगह 30 रूपये देना होगा।

क्यों लिया गया ऐसा फैसला :

ज्यादातर अपने देखा होगा कि, जब कोई रेलवे स्टेशन पर अपने जानने वाले को छोड़ने आता है तो काफी देर या कहे ट्रेन के छूटने तक वह भी स्टेशन पर ही रहता है। ऐसे में स्टेशनों पर भीड़ बढ़ती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ही प्लेटफार्म टिकट सेवा को एक साल के लिए बंद कर दिया गया था। हालांकि, अब ये सेवा शुरू कर दी गई है तो, रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ न जमा हो इसलिए रेलवे ने टिकिट में इजाफा किया है।

रेलवे का कहना :

रेलवे का कहना है कि, 'स्टेशनों पर भीड़ का नियमन और नियंत्रण DRM की जिम्मेदारी है। रेलवे ने यह कदम कोरोना से बने हालातों को देखते हुए उठाया है। इस फैसले के बाद रेलवे स्टेशनों पर भीड़ जमा होने से रोका जा सकेगा। हालांकि, यह एक छोटे अंतराल के लिए है।' रेलवे के अनुसार, 'जमीनी स्थिति का आंकलन करने के बाद समय-समय पर प्लेटफॉर्म टिकट शुल्क में वृद्धि की जाती है और इसकी जिम्मेदारी DRM की रहती है। टिकिट की कीमतों में बढ़ोतरी होना कोई नई बात नहीं है बल्कि, हमेशा से समय-समय पर स्थिति को देखते हुए ऐसे फैसले लिए जाते रहे हैं।'

प्लेटफॉर्म टिकिट के नियम :

यदि आपको न पता हो तो जान लें कि, यदि आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर स्टेशन पर जाते हैं तो यह टिकिट मात्र दो घंटे तक के लिए ही वैध रहता है। यदि आप इससे ज्यादा समय प्लेटफॉर्म पर बिताते हैं तो आपको नया टिकिट खरीदना पड़ेगा। रेलवे का मानना है कि, किसी के लिए भी अपने परिजनों को प्लेटफॉर्म पर ट्रेन में बिठाने या उन्हें स्टेशन से लेने के लिए दो घंटे का समय काफी है। ग्राहक इस टिकिट को ऑनलाइन UTS ऐप के माध्यम से भी खरीद सकते हैं।

मुंबई में भी बढ़ी कीमतें :

बता दें, प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी दिल्ली के साथ ही मुंबई में भी की गई है। बल्कि यहां तो रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट में 5% का इजाफा किया है। जिसके बाद यहाँ 10 रुपये का टिकिट 50 रूपये में मिला करेगा। इसके अलावा सेंट्रल रेलवे ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) के कुछ प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत बढ़ाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com