यात्रियों की सुविधा के लिए लांच हुआ पहला इकोनॉमी क्लास एसी-3 टियर कोच

भारतीय रेलवे ने यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पहला इकोनॉमी क्लास एसी-3 टियर कोच भी लांच कर दिया है। इतना ही नहीं इसका ट्रायल भी भारत में पूरा हो चुका है।
पहला इकोनॉमी क्लास एसी-3 टियर कोच लांच
पहला इकोनॉमी क्लास एसी-3 टियर कोच लांचSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। भारत में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी के चलते सभी परेशान हैं, परन्तु काफी समय तक लगातार रहे लॉकडाउन के कारण देश में आर्थिक मंदी के हालात बनने लगे थे। इसलिए धीरे-धीरे करके लगभग सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं। इनमें रेल यात्राएं भी शामिल हैं, लेकिन अब देश में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच न केबल ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है बल्कि भारतीय रेलवे ने पहला इकोनॉमी क्लास एसी-3 टियर कोच भी लांच कर दिया है।

पहला इकोनॉमी क्लास एसी-3 टियर कोच भी लांच :

दरअसल, भारतीय रेलवे यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखती है। इसी के चलते रेलवे द्वारा देश में पहले कई बार स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। वहीं, अब यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पहले इकोनॉमी क्लास एसी-3 टियर कोच की पेशकश की है। बता दें, इस एसी-3 इकॉनॉमी क्लास का ट्रायल पूरा हाेने के बाद ही इसे लांच किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए रेलवे मंत्रालय ने सफल ट्रायल की पुष्टि भी की है। साथ ही एक विज्ञप्ति भी जारी की है।

मंत्रालय की विज्ञप्ति के मुताबिक :

रेलवे मंत्रालय द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक, 'इस इकॉनमी क्लास एसी-3 टियर के कोच काे कुछ अनुमतियां मिलना अभी बाकी है, इन बची हुई अनुमति के मिलते ही इसे LBH काेचेस के साथ लगाया जाएगा। हालांकि, इसमें राजधानी, शताब्दी, दूराेंताे, और जनशताब्दी एअक्स्प्रेस ट्रेनों को शामिल नहीं किया गया है।' खबरों की मानें तो, रेलवे ने यह कोच कपूरथला की रेल कोच फैक्ट्री में ही तैयार किया गया है। इस कोच में कई खास सुविधाओं की पेशकश की जाएगी।

एसी-3 टियर कोच और गरीब रथ में है अंतर :

बताते चलें, भारतीय रेलवे में अब तक एसी (एयरकंडीशनर) के तीन क्लास ही मौजूद थे, लेकिन ये बात भी भूली नहीं जा सकती कि, लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री का पद सँभालते हुए गरीब रथ ट्रेनों का संचालन शुरू किया था। हालांकि, इकोनॉमी क्लास एसी-3 टियर कोच और गरीब रथ के कोच में बहुत अंतर है। एसी-3 इकॉनॉमी के नए कोच यात्रियों के लिए काफी शानदार सुविधाओं और फिनिशिंग का पूरा ध्यान रखते हुए इसे तैयार किया गया है। बता दें, रेलवे द्वारा इस कोच की पहली खेप तैयार कर ली है। इसके अलावा RCF कपूरथला में इस साल क़रीब 250 कोच तैयार करने का लक्ष्य है।

कोच में मिलेगी ये खास सुविधा :

  • इस एसी- 3 टियर इकॉनोमी क्लास में 83 बर्थ दी गई हैं। जबकि एसी-3 में कुल 72 बर्थ ही होते हैं।

  • इसकी बर्थ कुछ ऐसी होंगी साइड में अब तक 2 हुआ करती थी, लेकिन इसमें 3 बर्थ दी गई हैं।

  • इसका किराया एसी-3 से कम रखा जाएगा।

  • कोच के बर्थ काफी हल्का बनाया गया है जिससे यात्रियों को आसानी रहे। यह हलके होने के बाद भी काफी मजबूत बनाए गए हैं।

  • हर बर्थ के साथ स्नैक्स टेबल और चार्जिंग के लिए पोर्ट की व्यवस्था रखी गई है।

  • सभी बर्थ के साथ रीडिंग लाइट भी दी गई है।

  • उपर के बर्थ के लिए सीढ़ियां दी गई हैं।

  • इस कोच को फायर अलार्म सिस्टम से लेस रखा गया है।

  • कोच के दरवाजे चौड़े बनाए गए हैं, जिससे दिव्यांगों को व्हील चेयर के साथ ही अंदर तक लाया जा सके।

  • कोच में टॉयलेट को भी दिव्यांगों को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है। साथ ही टायलेट के नल को पैरों से चलाने की व्यवस्था भी की गई है, जो हाथों का इस्तेमाल नहीं करना चाहते वो पैर से भी नल चला सकेंगे।

  • कोच में लाइटिंग का भी काफी अच्छा इंतज़ाम किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com