बढ़ते कोहरे और कोरोना को ध्यान में रख रेलवे कुछ रूट्स पर चलाएगा स्‍पेशल ट्रेनें

कोरोना के बढ़ते मामलों और बढ़ती ठण्ड से हो रहे कोहरे को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने कुछ रूट्स पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा की है।
बढ़ते कोहरे और कोरोना को ध्यान में रख रेलवे कुछ रूट्स पर चलाएगा स्‍पेशल ट्रेनें
बढ़ते कोहरे और कोरोना को ध्यान में रख रेलवे कुछ रूट्स पर चलाएगा स्‍पेशल ट्रेनेंSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। भारत में एक बार फिर तेजी से कोरोना महामारी ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ देश के कुछ राज्यों में ठंड का कहर भी बढ़ रहा है। बढ़ती ठण्ड के चलते धुंध और कोहरा भी ज्यादा होने लगता है। कोरोना के बढ़ते मामलों और बढ़ती ठण्ड से हो रहे कोहरे को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने कुछ रूट्स पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा की है।

स्पेशल ट्रेनों का संचालन :

दरअसल, भारत के राज्यों में कोरोना और कोहरा दोनों का ही कहर तेजी से बरस रहा है। इन दिनों कोहरे के चलते ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो चुका है। इसके अलावा एक बार फिर बढ़ते कोरोना के कहर के चलते भीड़भाड़ जमा न हो इस मकसद से रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करेगा। हालांकि, यह ट्रेनें अलग-अलग रूट्स पर चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों की शुरुआत यात्रियों की जमा हो रही भीड़ और ख़राब बिगड़ते मौसम के चलते ही की जा रही है। भारतीय रेलवे ने इसके लिए इन स्‍पेशल ट्रेनों के लिए टाइमटेबल भी जारी कर दिया है।

इन रूट्स पर चलेंगी यह स्‍पेशल ट्रेनें :

रेलवे द्वारा जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार, ट्रेन नंबर 09524, दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जो 12 फरवरी से शुरू की जायेंगी और 23 फरवरी तक 7 ट्रिप करेगी। हर बुधवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर 13.20 पर रवाना होकर गुरूवार को 13.50 पर गन्तव्य तक पहुंचेगी। बता दें, ये ट्रेन द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, मेहसाणा, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर एवं रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकते हुए सफर तय करेगी।

तीसरी लाइन जोड़ने का काम :

बताते चलें, रेलवे ने अन्य एक और जानकारी दी है कि, नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव और कलमना के बीच रेलवे ट्रैक पर तीसरी लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है। जिसके कारण रायपुर, बिलासपुर के साथ कुल 8 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। जो कि, 11 जनवरी तक रद्द रहेंगी। इसका असर कई राज्यों के यात्रियों पर पड़ सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com