भारत सरकार की पहल 'देखो अपना देश' के तहत आज से चलाई गई 'रामायण सर्किट ट्रेन'

यदि आप भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपके काम की हो सकती है। रेलवे ने आज से कई आधुनिक सुविधाओं से लैस नई ट्रेन रामायण सर्किट का संचालन शुरू कर दिया है।
आज से चलाई गई 'रामायण सर्किट ट्रेन'
आज से चलाई गई 'रामायण सर्किट ट्रेन'Social Media

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण कई समय तक बंद पड़ी रही ट्रेनों के कारण भारतीय रेलवे को काफी घाटा उठाना पड़ा है। इस नुकसान को कम करने के लिए रेलवे तरह-तरह की स्कीम लेकर आ रही है। यदि आप ज्यादातर AC कोच में सफर करना पसंद करते हैं और भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन का मन बना रहे है तो, यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि, रेलवे ने देश में आज से फुल्ली AC और कई आधुनिक सुविधाओं से लैस नई ट्रेन रामायण सर्किट का संचालन शुरू कर दिया है।

आज से शुरू हुई रामायण सर्किट ट्रेन :

जी हां, काफी आधुनिक सुविधाओं वाली नई रामायण सर्किट ट्रेन आज पटरियों पर दौड़ती नजर आई। जानकारी के लिए बता दें, यह ट्रेन 17 दिन में 7500 किमी का सफर तय करते हुए यात्रियों को भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी। आज से शुरू हुई यात्रा का पहला धार्मिक स्थल अयोध्या था जो कि, भगवन श्रीराम की जन्मभूमि है। आज यात्रियों ने रामजी की जन्मभूमि वाले मंदिर के दर्शन किए। इस ट्रेन ने अपना सफर आज सोमवार को दिल्‍ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू किया और अब यह 17 दिन में यात्रियों को सम्पूर्ण दर्शन कराएगी।

ट्रेन की सुविधाएं :

  • रामायण सर्किट ट्रेन कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बनाई गई है।

  • इस ट्रेन के हर कोच में फुल एसी हैं।

  • ट्रेन में दो रेल डाइनिंग रेस्टोरेंट, एक मॉर्डन किचन, की सुविधा दी गई है।

  • यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी दी गई है।

  • यात्रियों को आधुनिक एवं स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल आदि की सुविधा भी दी जाएगी।

  • सुरक्षा के लिहाज से ट्रेन में सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर एवं CCTV कैमरे भी हर कोच में लगाए गए हैं।

  • ट्रेन के कोच में शावर रूम जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।

  • पूरी यात्रा के दौरान IRCTC की टीम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखेगी।

  • सभी पर्यटकों को फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और सैनिटाइजर रखने के लिए एक सुरक्षा किट मुहैया की जाएगी।

  • इस डीलक्स एसी ट्रेन में दो प्रकार के कोच हैं-

  1. फर्स्ट एसी (First AC)

  2. सेकंड एसी (Second AC)

रामायण सर्किट ट्रैन के स्टॉपेज :

रामायण सर्किट ट्रैन के स्टॉपेज की बात करें तो, यह ट्रैन दिल्ली से चलकर अयोध्या होते हुए सीतामढ़ी जाएगी, जहां जानकी जन्म स्थान और नेपाल स्थित राम जानकी मंदिर के दर्शन होंगे। इसके बाद यह चित्रकूट, नासिक और रामेश्वरम समेत प्रभु श्री राम से जुड़े सभी दार्शनिक स्थलों पर होती हुई 17वें दिन दिल्ली लौटेगी। इस ट्रेन में सभी यात्रियों के लिए सीटें बुक हो चुकी हैं और रेलवे द्वारा की ऐसी ही 4 और रामायण सर्किट ट्रेन चलाने की योजना है। इनमें से अब अगली यानी दूसरी ट्रेन अब 16 नवंबर को फिर तीसरी ट्रेन 25 नवंबर को , चौथी ट्रेन 27 नवंबर और पांचवीं ट्रेन 20 जनवरी को चलाई जाएगी।

ट्रेन का किराया :

बताते चलें, रामायण सर्किट ट्रैन विशेष पर्यटक ट्रेन, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की पहल 'देखो अपना देश' के तहत चलाई गई है। इस ट्रेन से घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि, इस ट्रेन का किराया आम लोगों को के लिए काफी ज्यादा होगा। इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए अगर पैकेज की बात करें तो IRCTC द्वारा इसका फर्स्ट एसी का किराया 102095 रुपये प्रति व्यक्ति और सेकंड एसी का किराया 82950 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया है। हालांकि, इसी टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अलावा स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, AC बसों द्वारा पर्यटक स्थलों की यात्रा, AC होटलों में रुकने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस जैसी कई सुविधाएं भी मिलेंगी।

गौरतलब है कि, ऑनलाइन बुकिंग के लिए यात्री https://www.irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं। इस ट्रेने में यात्रियों को टिकिट पहले आओ-पहले पाओ (FCFS) के आधार पर दिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com