Ravi jaipuria
Ravi jaipuriaRaj Express

फोर्ब्स की सूची में अजीम प्रेमजी को पीछे छोड़ देश के 12वें सबसे अमीर कारोबारी बने रवि जयपुरिया

भारत में अमीरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच देश के अरबपतियों की सूची में रवि जयपुरिया ने लंबी छलांग लगा कर अजीम प्रेमजी से भी आगे निकल गए हैं।

हाईलाइट्स

  • वरुण बेवरेज और देवयानी इंटरनेशनल के प्रमोटर रवि जयपुरिया की संपत्ति 10.7 अरब डॉलर हो गई है।

  • 68 साल के अरबपति कारोबारी की दोनों कंपनियां शानदार कमाई कर रही हैं। यही वजह है उनकी संपत्ति तेजी से बढ़ रही है।

  • इनमें से एक कंपनी उनके बेटे वरुण जयपुरिया के नाम पर है, जबकि दूसरी कंपनी बेटी देवयानी के नाम पर है।

राज एक्सप्रेस । भारत में अमीरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच देश के अरबपतियों की लिस्ट में रवि जयपुरिया ने लंबी छलांग लगाई है। वह भारत के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। बीते तीन सालों में उनकी कंपनियों के शानदार प्रदर्शन की वजह से उनकी संपत्ति में जोरदार इजाफा देखने को मिला है। वरुण बेवरेज और देवयानी इंटरनेशनल के प्रमोटर रवि जयपुरिया की संपत्ति 10.7 अरब डॉलर हो गई है। 68 साल के अरबपति कारोबारी की दोनों कंपनियां शानदार कमाई कर रही हैं। इनमें से एक कंपनी उनके बेटे वरुण जयपुरिया के नाम पर है, जबकि दूसरी कंपनी बेटी देवयानी के नाम पर है।

'कोला किंग' के नाम से जाने जाते हैं जयपुरिया

संपत्ति में आए जोरदार उछाल के साथ अब रवि जयपुरिया की संपत्ति अजीम प्रेमजी (9.2 अरब डॉलर) से भी आगे निकल गई है। रवि जयपुरिया को भारत का कोला किंग कहा जाता है। पेप्सिको की सबसे बड़ी बॉटलर कंपनी अमेरिका के बाहर वरुण बेवरेजेज है और यह बिजनेस उन्हें लगातार अच्छा मुनाफा दे रहा है। यह कंपनी आरजे कार्प लिमिटेड के अंतर्गत आती है और शेयर मार्केट में लिस्टेड है। कंपनी के स्टॉक की बात करें बीते शुक्रवार को यह 3.85 फीसदी की उछाल के साथ 850.05 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था। अपनी लिस्टिंग के बाद से अब तक करीब 7 साल में कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 1200 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं। शेयर की कीमत 1 नवंबर 2016 को 65.28 रुपये से बढ़कर 850 रुपये तक पहुंच गई है। बीते एक साल में इस शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को 63 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न हासिल हुआ है।

इस कंपनी ने दो साल में दोगुना किया पैसा

रवि जयपुरिया की दूसरी कंपनी देवयानी इंटरनेशनल फूड ब्रांड्स की फ्रेंचाइजी चेन चलाती है और शेयर मार्केट में लिस्टेड है। भारत में केएफसी, पिज्जा हट, कोस्टा कॉफी और टीडब्ल्यूजी टी आउटलेट्स का संचालन यही कंपनी करती है। दो साल पहले अगस्त 2021 में स्टॉक मार्केट में दस्तक देने वाली आरजे कॉर्प की ये दूसरी कंपनी भी निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है। बीते शुक्रवार को इसका शेयर एक फीसदी से ज्यादा चढ़कर 198.10 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ। लिस्टिंग के दो सालों के भीतर ही इस शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स के निवेश को दोगुना कर दिया है। इस स्टॉक का का इश्यू प्राइस 90 रुपये था, जो अब 198 रुपये पर पहुंच चुका है। बीते 6 महीने में ही देवयानी इंटरनेशनल के शेयर ने 30 फीसदी का रिटर्न देने का काम किया है।

अमेरिका में पूरी की बिजनेस की पढ़ाई

दिग्गज भारतीय अरबपति रवि जयपुरिया मारवाड़ी फैमिली से हैं। उनका जन्म एक कारोबारी फैमिली में साल 1953 को हुआ था। उनका पारिवारिक बिजनेस भी बॉटलिंग का ही था और पहले कोका कोला से जुड़ा था। दिल्ली में शुरुआती शिक्षा हासिल करने के बाद साल 1985 में अमेरिका से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद रवि जयपुरिया ने अपने फैमिली बिजनेस में एंट्री ली थी। कारोबार संभालने दो साल बाद ही उन्हें अपने परिवार में बंटवारे का सामना करना पड़ा था।

1987 में हुए बटवारे में हिस्से में आया था बाटलिंग प्लांट

1987 में हुए पारिवारिक बंटवारे में उनके हिस्से में एक बॉटलिंग प्‍लांट आया। इसके बाद उन्होंने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए पेप्सिको से बाटलिंग का करार किया। आज देश में पेप्सी की बॉटलिंग की वजह से उनकी कंपनी को बड़ा आधार मिला। इसके साथ ही उनकी कंपनी वरुण बेवरेज कंपनी के उत्‍पादों के देश में डिस्ट्रीब्यूशन का काम भी संभालने लगी। रवि जयपुरिया के पास वरुण बेबरेज में 18 फीसदी स्टेक हैं, जबकि उनके बेटे के पास कंपनी में 16 फीसदी की हिस्सेदारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com