एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक व फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस के बीच बैंक मर्जर प्लान को आरबीआई ने दी मंजूरी

आरबीआई ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयूएसएफबी) और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (एफएसएफबी) के 53 करोड़ डॉलर के मर्जर प्लान को अपनी मंजूरी दे दी है।
Shaktikant Das
Shaktikant DasRaj Express

हाईलाइट्स

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी अपने एक बयान में दी है

  • आरबीआई के अनुसार यह मर्जर एक अप्रैल से लागू माना जाएगा

  • FSFB की शाखाएं 1 अप्रैल से AUSFB ब्रांच के रूप में काम करेंगी

राज एक्सप्रेस। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयूएसएफबी) और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (एफएसएफबी) के 53 करोड़ डॉलर के मर्जर प्लान को अपनी मंजूरी दे दी है। आरबीआई ने यह जानकारी अपने एक बयान में दी है। आरबीआई के अनुसार यह मर्जर एक अप्रैल 2024 से लागू माना जाएगा। इसका मतलब यह हुआ है कि फिनकेयर एसएफबी की सभी ब्रांच एक अप्रैल से एयू एसएफबी की ब्रांच के रूप में काम करना शुरू कर देंगी।

केंद्रीय देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई ने कहा कि मर्जर प्लान अपेक्षाकृत नए एसएफबी सेक्टर में इस तरह के पहले कदमों में से एक है। बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 44 ए की उप-धारा (4) में निहित शक्तियों के प्रयोग में मंजूरी दी गई है। पिछले साल अक्टूबर 2023 में दोनों बैंक ने मर्जर की घोषणा की थी। बैंक ने फरवरी में आरबीआई के मंजूरी का लक्ष्य रखा गया है। रिजर्व बैंक ने एक बयान में बताया है कि विलय की प्रभावी तिथि इस साल एक अप्रैल मानी जाएगी।

फिनकेयर एसएफबी की सभी शाखाएं उस दिन से एयूएसएफबी की शाखाओं के रूप में कार्य करेंगी। दोनों संस्थाओं ने अक्टूबर 2023 के अंत में सौदे की घोषणा की थी और जरूरी मंजूरियां मिलने के बाद फरवरी 2024 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा था। सौदे के तहत गैर-सूचीबद्ध फिनकेयर के शेयरधारकों को उनके प्रत्येक 2,000 शेयरों के बदले सूचीबद्ध एयू एसएफबी के 579 शेयर मिलेंगे। मर्जर के बाद एफएसएफबी के शेयरधारकों के पास एयूएसएफबी में 9.9 प्रतिशत इक्विटी होगी।

आरबीआई से मंजूरी लेने के बाद एफएसएफबी के प्रमोटर इकाई में 700 करोड़ रुपये की नई पूंजी डालने पर भी सहमत हो गए हैं। बैंक ने जब से इस करार की घोषणा की है, तभी से एयूएसएफबी के निवेशकों के बीच बेचैनी देखने को मिर लही थी। फिनकेयर ने घोषणा की थी कि इस डील के बाद वित्तीय जरूरतें पूरी करने के लिए वह आईपीओ लाने के विकल्प पर विचार कर सकती है। उल्लेखनीय है कि इस मर्जर के बाद एयूएसएफबी के कुल कर्मचारियों की संख्या 15,000 से अधिक हो जाएगी, जिसमें एमएफआई वर्टिकल में 10,000 कर्मचारी शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com