यस बैंक को लेकर RBI के पूर्व गवर्नर का बड़ा बयान

आर्थिक मंदी के हालातों से गुजर रहे यस बैंक को लेकर RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने एक बड़ा बयान दिया है। वहीं, यस बैंक के प्रशासक ने बैंक के ग्राहकों को आश्वासन दिया।
RBI Former's Statement on Yes Bank
RBI Former's Statement on Yes BankKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • RBI को यस बैंक के हालातों की पूरी जानकारी थी

  • यस बैंक में पैसा है सुरक्षित

  • बैंक के पास था पर्याप्त समय

  • पूंजी जुटाने के लिये चल रही है SBI और कई इन्वेस्टरों से बातचीत

राज एक्सप्रेस। जैसा कि सभी जानते हैं यस बैंक वर्तमान में आर्थिक मंदी के हालातों से गुजर रह है। इसका मुख्य कारण का तो कहा नहीं जा सकता कि क्या है, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बुधवार को बैंक के आर्थिक संकट को देखते हुए एक बड़ा बयान दिया है। इस बयान के अनुसार RBI को बैंक के हालातों के बारे में पूरी जानकारी थी। इतना ही नहीं बैंक के पास इसके लिए पर्याप्त समय भी था।

पूर्व गवर्नर का कहना :

कि 'यस बैंक ने बहुत बार अपने हालातों के बारे में RBI को जानकारी दी थी। इतना ही नहीं बैंक द्वारा सूचित की गई इन परेशानियों से निपटने के लिए योजना तैयार करने के लिए पर्याप्त समय भी था। मुझे उम्मीद है कि, हमें सबसे अच्छी योजना मिली गई है। परन्तु मैं दूसरा अनुमान नहीं लगाना चाहता क्योंकि, मैं चीजों को विस्तार से नहीं जानता हूं। आगे उन्होंने कहा, ‘बैंकों की बैलेंस शीट की सफाई की अनिच्छा के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था की समस्याएं लंबी खिंच रही हैं। यह काम आपात स्तर पर किए जाने की जरूरत है, अन्यथा NBFC, निजी बैंक और यहां तक की सरकारी बैंक भी लोगों का विश्वास खो देंगे।’

यस बैंक के प्रशासक का कहना :

यस बैंक के प्रशासक प्रशांत कुमार ने ग्राहकों को जमा राशि को लेकर आश्वासन दिया और समझाया है कि पूंजी जुटाने के लिये भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ ही अन्य निवेशकों के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने अपने ग्राहकों को ईमेल द्वारा जानकारी दी है कि, यस बैंक आने वाली तय समयसीमा अर्थात तीन अप्रैल से पहले ही बैंकिंग सेवाओं को एक बार फिर से शुरू करने के लिये सरकार और RBI के साथ मिलकर काम कर रहा है। पूंजी जुटाने के लिये हम SBI और कई इन्वेस्टरों से बातचीत कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि, अगले कुछ समय में इसे लेकर चीजें पूरी तरह से साफ हो जाएंगी।

बैंक में पैसा है सुरक्षित :

यस बैंक के प्रशासक प्रशांत कुमार ने ग्राहकों को सुनिश्चित रहने की सलाह देते हुए कहा कि, उपभोक्ता हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। मैं दोबारा बता दूँ कि, सभी ग्राहकों का पैसा बैंक में सुरक्षित है। उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं समझता हूं कि, यस बैंक की कुछ सेवाओं के अभी तक नहीं शुरू होने से आप लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि यह बस कुछ समय की बात है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com