RBL ने खिलौने के बिजनेस में उतरने का मन बनाकर की Plastic Legno SPA के साथ नई डील

खिलौने के बिजनेस में उतरने का मन बनाकर Reliance Group की कंपनी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (RBL) ने Plastic Legno SPA के साथ ज्वाइंट वेंचर के लिए साझेदारी कर ली है।
RBL ने खिलौने के बिजनेस में उतरने का मन बनाकर की Plastic Legno SPA के साथ नई डील
RBL ने खिलौने के बिजनेस में उतरने का मन बनाकर की Plastic Legno SPA के साथ नई डीलSeyd Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के चलते लागू हुए लॉकडाउन के समय से ही मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री कभी अपने Jio प्लेटफॉर्म तो कभी रिटेल तो कभी किसी और अन्य कंपनी के माध्यम से एक के बाद एक डील फाइनल करती आई है। वहीं, अब रिलायंस इंडस्ट्री के साथ एक और नई कंपनी का नाम जुड़ने जा रहा है। जो कि, एक ज्वाइंट वेंचर है। जी हां, रिलायंस कंपनी ने अब खिलौने के बिजनेस में उतरने का मन बना लिया है। इस बिजनेस में पकड़ बनाने के लिए Reliance Group की कंपनी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (RBL) ने Plastic Legno SPA के साथ ज्वाइंट वेंचर के लिए साझेदारी कर ली है।

Reliance Group की नई डील :

दरअसल, मुकेश अंबानी धीरे-धीरे करके अब हर क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करते जा रहे है। वह हर क्षेत्र में उतरने के लिए किसी न किसी कंपनी के साथ साझेदारी कर रहे है। हर बार की तरह ही ठीक इस बार भी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (RBL) ने Plastic Legno SPA के साथ एक बड़ी डील साइन की है। जो कि, ज्वाइंट वेंचर के लिए की गई है। इस कंपनी के साथ साझेदारी करके RBL भारत में Plastic Legno SPA के खिलौना निर्माण कारोबार में 40% हिस्सेदारी हासिल कर ली है। बता दें, Plastic Legno का नाम विश्व स्तरीय खिलौना निर्माण के लिए जानी जाने वाली कंपनियों में गिना जाता है। इस डील के बारे में कंपनी ने खुद ही जानकरी दी है।

RBL ने दी जानकारी :

रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (RBL) ने जानकारी देते हुए कहा कि, इस कंपनी के साथ डील करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मानिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है। विश्व स्तरीय खिलौना निर्माण में Plastic Legno के अनुभव के साथ, वैश्विक खिलौना खुदरा उद्योग में हमारे मजबूत पैर जमाने से भारत में निर्मित खिलौनों के लिए नए दरवाजे और अद्वितीय अवसर खुलेंगे। इससे न केवल घरेलू खपत के लिए बल्कि वैश्विक बाजारों के लिए देश में एक मजबूत खिलौना निर्माण का इको सिस्टम बनेगा।'

कंपनी से जुड़े कुछ मुख्य बिंदु :

  • Plastic Legno SPA कंपनी का संचालन Sunino Group करता है।

  • इस कंपनी के पास यूरोप में खिलौना प्रोडक्शन का 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com