इसरो में वैज्ञानिक, इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन समेत कई पदों पर निकली भर्ती,1 मार्च तक भर सकते हैं फॉर्म

ISRO Recruitment 2024: इसरो में वैज्ञानिक, इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए 1 मार्च तक फार्म भर सकते हैं।
isro
isro Raj Express
Published on
Updated on
1 min read

हाईलाइट्स

  • साइंटिस्ट, इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन, टेक्नीशियन जैसे पदों पर निकली भर्ती

  • इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है

  • इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया एक मार्च 2024 तक जारी रहेगी

राज एक्सप्रेस। भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन (इसरो) में सरकारी नौकरी पाने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इसरो की ओर से वैज्ञानिक, इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन, असिस्टेंट, टेक्नीशियन, फायरमैन समेत अन्य रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 1 मार्च 2024 तक जारी रहेगी। जो अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे निर्धारित तिथियों के भीतर इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया एक मार्च 2024 तक जारी रहेगी।

इस तरह कर सकते हैं आवेदन

  1. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Career लिंक पर क्लिक करना है।

  2. इसके बाद आपको Recruitment Notice में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक (Advt.No.URSC:ISTRAC:01:2024) पर क्लिक करना होगा।

  3. अब आपको आवेदन से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद नए पेज पर आपको पहले To Register लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है और इसके बाद Already Registered? To Login पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी है।

  4. सबसे अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करने के बाद पूर्ण रूप से भरे फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लेना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com