वैश्विक बाजार में गिरावट के बीच लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

वैश्विक और एशियाई बाजारों की गिरावट के बीच आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट में बंद हुआ। आज बाजार बिकवाली के दबाव से मुक्त नहीं हो पाया।
Stock market closed in decline on last day of week
Stock market closed in decline on last day of weekRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • एमएफ के लिए अनिवार्य किए गए टेस्ट ने निवेशकों में बढ़ी घबराहट

  • इसकी वजह से आजकल ब्रॉडर मार्केट में देखने को मिल रही है गिरावट

  • बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 % नीचे, बढ़त में बंद हुआ स्मॉलकैप इंडेक्स

राज एक्सप्रेस। वैश्विक और एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस में शेयर बाजार गिरावट में बंद हुआ। भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों में बीएसई का सेंसेक्स 453.85 अंक की गिरावट के साथ 72,643.43 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 123.30 अंक गिरकर 22,023.35 पर बंद हुआ। आज पूरे दिन बाजार बिकवाली के दबाव से मुक्त नहीं हो पाया। बीच-बीच में बायर्स ने बाजार को ऊपर की ओर ले जाने की कोशिश की, लेकिन वे बिकवाली के दबाव को बहुत देर तक थाम पाने में सफल नहीं हुए। लिहाजा आज बाजार गिरावट मे्ं बंद हुआ।

निफ्टी पर आज के दिन सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल, एमएंडएम, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया और ओएनजीसी रहे हैं। जबकि बढ़त में बंद होने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, यूपीएल, आईटीसी, एचडीएफसी लाइफ और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज शामिल हैं। सेंसेक्स 454 प्वाइंट गिरकर 72,643 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी 123 प्वाइंट गिरकर 22,023 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 196 प्वाइंट गिरकर 46,594 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, मिडकैप 216 प्वाइंट गिरकर 46,686 पर बंद हुआ।

मिडकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। आज के दिन पीएसई, ऑटो, एनर्जी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। हालांकि, आज के दबाव में भी स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त में बंद होने में सफल रही। आज फार्मा, इंफ्रा, बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला। इसके साथ ही रियल्टी, आईटी इंडेक्स भी गिरावट में बंद हुए। आज के दिन टेलीकॉम को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ लाल रंग में बंद हुए। जबकि ऑटो, कैपिटल गुड्स, मेटल और पावर में 1-2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 प्रतिशत नीचे फिसल गया। स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा।

बीएसई की टेलीकॉम इंडेक्स में एक प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यह इंडेक्स रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया भारती एयरटेल और ऑप्टीमस इंफ्राकॉम के शेयरों में तेजी के चलते चढ़ गया। फरवरी में एक्सपोर्ट 3701 करोड़ डॉलर से बढ़कर 4140 करोड़ डॉलर हो गया है। सालाना आधार पर फरवरी में एक्सपोर्ट 3701 करोड़ डॉलर से बढ़कर 4140 करोड़ डॉलर हो गया। आयात फरवरी में 5358 करोड़ डॉलर से बढ़कर 6011 करोड़ डॉलर हो गया है।

फरवरी में व्यापार घाटा 1657 करोड़ डॉलर से बढ़कर 1871 करोड़ डॉलर हो गया। भारतीय प्रतिभूमति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा म्यूचुअल फंडों के लिए अनिवार्य किए गए टेस्ट ने निवेशकों के बीच घबराहट बढ़ा दी है। जिससे ब्रॉडर मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले कारोबारी सत्र यानी 14 मार्च के करेक्शन के बाद 15 मार्च को भी ब्रॉडर मार्केट लाल रंग में दिखाई दिया। म्यूचुअल फंड्स ने स्ट्रेस टेस्ट के नतीजे साझा करने शुरू कर दिए हैं। उसके बाद से छोटे-मझोले शेयरों पर दबाव बढ़ता दिख रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com