Reliance Jio भी कर रही अपना IPO लाने की तैयारी, 2022 में हो सकता लांच

पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपना IPO लेकर मार्केट में उतार चुकी हैं। वहीं, अब भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio भी अपना IPO लाने की तैयारी में जुटी हुई है।
Reliance Jio भी कर रही अपना IPO लाने की तैयारी
Reliance Jio भी कर रही अपना IPO लाने की तैयारी Social Media

Reliance Jio IPO : इन दिनों मार्केट में IPO की बाढ़ सी आई हुई है। क्योंकि, जब-जब कंपनियों को पूंजी की जरूरत होती है। तब-तब वह पूंजी जुटाने के लिए अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में आती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल सके। जब कंपनियां लिस्ट होती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। इसलिए पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपना IPO लेकर मार्केट में उतार चुकी हैं। वहीं, अब भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio भी अपना IPO लाने की तैयारी में जुटी हुई है।

Jio कर रही IPO लाने की तैयारी :

दरअसल, पिछले साल के दौरान बहुत सी कंपनियों ने अपने IPO मार्केट में उतारे हैं और अब भी कई कंपनियां लगातार अपने-अपने IPO लांच करने की जानकारी साझा कर रही हैं। वहीं, आज शुक्रवार को मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio का भी अपना IPO इसी साल मार्केट में उतार सकती है। ख़बरों की मानें, Jio के IPO का वैल्यूएशन 7.40 लाख करोड़ (100 अरब डॉलर) होने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो Reliance Jio लिस्टिंग के बाद ग्रुप में रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी।

विदेशी ब्रोकरेज हाउस की उम्मीद :

विदेशी ब्रोकरेज हाउस CLSA द्वारा जताई गई उम्मीद के अनुसार, इस साल में Reliance Jio कंपनी लिस्ट हो सकती है। CLSA ने कहा कि हमारा मानना है कि, 'Reliance Jio का IPO अलग से लिस्टेड हो सकता है। इसका वैल्यूएशन 99 अरब डॉलर का हो सकता है।Jio में 2020 में 13 निवेशकों को करीबन 33% हिस्सेदारी बेची जा चुकी है। इसमें से 10% के करीब Facebook को और 8% के करीब Google को हिस्सेदारी बेची गई थी। बताते चलें, Reliance ने मात्र साल 2020 में अपने Jio प्लेटफार्म में हिस्सेदारी बेचकर 1.52 लाख करोड़ रुपए कमाए थे। Google और Facebook ने मिलकर 77,311 करोड़ रुपए का निवेश किया था। इन्हें इसके बदले 18% हिस्सेदारी मिली थी। रिटेल में इसने 10% से ज्यादा हिस्सेदारी बेचकर 47 हजार करोड़ रुपए जुटाए थे।

कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यूएशन :

बताते चलें, Reliance ने जब साल 2020 में Jio प्लेटफार्म में हिस्सेदारी बेचकर रकम जुटाई थी तब कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यूएशन 5.16 लाख करोड़ रुपए था। जबकि। मार्केट वैल्यूएशन 4.91 लाख करोड़ रुपए थी। इस आधार पर Reliance Jio के एक शेयर की कीमत 885 रुपए के आसपास पहुंच गई थी। Reliance Jio में इस समय प्रमोटर की हिस्सेदारी लगभग 67% है। इस आधार पर देखा जाए तो कंपनी IPO में अपनी 17% तक हिस्सेदारी बेच सकती है। क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज में प्रमोटर्स के पास 50% हिस्सेदारी है। ऐसे में अगर Jio में कंपनी 17% की बिक्री करती भी है तो, कंपनी के पास 50% हिस्सा रहेगा। इस 17% के लिए Jio को 85 हजार करोड़ रुपए मिल सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com