रिलायंस ग्रीन एनर्जी और अन्य परियोजनाओं में गुजरात में करेगी 5.95 लाख करोड़ का निवेश

कंपनी ने जारी एक बयान में कहा कि वाइब्रैंट गुजरात शिखर सम्मेलन 2022 के निवेश संवर्धन गतिविधि के तौर पर उसने गुजरात सरकार के साथ इस संबंध में आज करार पर हस्ताक्षर किये हैं।
रिलायंस ग्रीन एनर्जी और अन्य परियोजनाओं में गुजरात में करेगी 5.95 लाख करोड़ का निवेश
रिलायंस ग्रीन एनर्जी और अन्य परियोजनाओं में गुजरात में करेगी 5.95 लाख करोड़ का निवेशSocial Media

अहमदाबाद। पेट्रोलियम, दूरसंचार और रिटेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुजरात में ग्रीन एनर्जी और अन्य परियोजनाओं में 5.95 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की है जिससे राज्य में 10 लाख रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे।

कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि वाइब्रैंट गुजरात शिखर सम्मेलन 2022 के निवेश संवर्धन गतिविधि के तौर पर उसने गुजरात सरकार के साथ इस संबंध में आज करार पर हस्ताक्षर किये हैं।

उसने कहा कि, गुजरात को नेट जीरो और कार्बन मुक्त राज्य बनाने के लिए उसने अगले 10 से 15 वर्षाें में 100 जीबी नवीनीकरण ऊर्जा संयंत्र और ग्रीन हाईड्राजन ईको सिस्टम विकास पर पांच लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव किया है। रिलायंस ऐसे ईको सिस्टम का विकास करेगी जो छोटे और मझौले उद्योग को नवीनीकरण ऊर्जा और ग्रीन हाईड्रोजन के कैप्टिव उपयोग में मदद करेंगे।

कंपनी के पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस दृष्टिकोण से प्रेरित है जिसमेें कार्बन मुक्त और ग्रीन ईकोसिस्टम को बढ़ावा देने की बात कही गयी है। राज्य सरकार के सहयोग से कंपनी ने कच्छ, बनासकांठा और ढोलेरा में 100 जीबी के नवीनीकरण ऊर्जा संयंत्र परियोजना के लिए भूमि की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी ने कच्छ में 4.5 लाख एकड भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

रिलायंस 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश से राज्य में न्यू एनर्जी विनिर्माण की शुरूआत करेगी जिसमें एकीकृत नवीनीकरण विनिर्माण की सुविधा होगी। इसमें सोलर पीवी मोडुल, इलेक्ट्राजाइजर, एनर्जी स्टोरेज बैटरी, ईंधन सेल आदि शामिल है। इसके अतिरिक्त कंपनी अगले तीन से पांच वर्षाें में नयी और वर्तमान परियोजनाओं में 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके साथ ही जियो के नेटवर्क को 5 जी में अपग्रेड करने पर भी कंपनी ने अगले तीन से पांच वर्षाें में 7500 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव किया है। अगले पांच वर्षाें में रिलायंस रिटेल में तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com