Mukesh Ambani
Mukesh AmbaniRaj Express

रिलायंस तमिलनाडु में रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन इकाई लगाने पर करेगी निवेशः अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने तमिलनाडु में रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन क्षेत्रों में निवेश करने की घोषणा की है।

हाइलाइट्स

  • न्यू एनर्जी बिजनेस में तीन सालों में 10 अरब डॉलर का निवेश करेगी रिलायंस।

  • रिलायंस तमिलनाडु में एक डेटा सेंटर स्थापित करने में भी निवेश कर रहा है।

  • रिलायंस के इस निवेश से करीब 20000 से अधिक नौकरियां पैदा होने की उम्मीद।

राज एक्सप्रेस । तमिलनाडु में रविवार से शुरू हए दो दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट 2024 में कई करार किए गए हैं। इस दौरान, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने तमिलनाडु में रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन क्षेत्रों में निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एक वीडियो संदेश में यह जानकारी दी है। बता दें कि इसके अलावा कई और कंपनियों ने तमिलनाडु में निवेश की घोषणा की है। जिससे करीब 20000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।

रिलायंस अपने ग्रीन एनर्जी से जुड़े प्रयासों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है। वीडियो संदेश में मुकेश अंबानी ने कहा हम सस्टेनेबल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। यह धरती को जलवायु संकट से बचाने के लिए जरूरी है। मुझे भरोसा है कि राज्य सरकार बेहतर पॉलिसी के साथ हमारी आगामी पहल को सपोर्ट करेगी। रिलायंस ने न्यू एनर्जी बिजनेस में तीन सालों में 10 अरब डॉलर का निवेश करने और 2035 तक नेट कार्बन जीरो बनने की प्रतिबद्धता जताई है। कंपनी का लक्ष्य ट्रेडिशनल फ्यूल के विकल्प के रूप में ग्रीन हाइड्रोजन उपलब्ध कराना है।

रिलायंस की रिलायंस जियो ने तमिलनाडु में 35000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जिससे राज्य के हर शहर और गांव में 3.5 करोड़ ग्राहकों तक कंपनी की डिजिटल ऑफरिंग पहुंच गई है। अंबानी ने कहा रिलायंस ने पिछले कुछ सालों में तमिलनाडु के विकास में भागीदारी निभाई है। हमने 25,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से राज्य में करीब 1,300 रिटेल स्टोर खोले हैं। जियो ने दिसंबर 2023 में 5जी रोलआउट भी पूरा कर लिया है।

मुकेश अंबानी ने अपने वीडियो संदेश में कहा इससे तमिलनाडु को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य फोर्थ इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन टेक्नोलॉजी का फायदा उठाने में सहायता मिलेगी। जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था में और तेजी आएगी। उन्होंने कहा रिलायंस ने एक अत्याधुनिक डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए कनाडा के ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट और यूएस-बेस्ड डिजिटल रियल्टी के साथ भी साझेदारी की है, जिसके अगले हफ्ते खुलने की उम्मीद है।

शिखर सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से भाग लेने में असमर्थ होने के लिए खेद व्यक्त करते हुए अंबानी ने कहा कि तमिलनाडु हमेशा से ही समृद्ध सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत की भूमि रहा है। आधुनिक समय में उद्योग, कृषि और सेवाओं में तेज प्रगति से इसकी समृद्धि और भी कई गुना बढ़ गई है। मुकेश अंबानी ने तमिलनाडु को देश में सबसे अधिक व्यापार अनुकूल राज्यों में से एक बनाने के लिए मुख्यमंत्री स्टालिन की सराहना की। उन्होंने कहा उनका समूह नवीकरणीय ऊर्जा तथा हरित हाइड्रोजन के साथ-साथ राज्य में एक डेटा सेंटर स्थापित करने में भी निवेश कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com