भारतीय बैंक में खोले गए इस खाते में विदेशी बैंक की हिस्सेदारी रुपये में रखी जाती है।
भारतीय रिजर्व बैंक के इस निर्णय से निर्यातकों के लिए परिचालन आसान हो जाएगा।
राज एक्सप्रेस। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विशेष वोस्ट्रो खाते के अलावा अतिरिक्त चालू खाता खोलने की अनुमति दे दी है। उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने जुलाई 2022 में रुपये में भारत के अंतरराष्ट्रीय व्यापार के निपटान की अनुमति देने का फैसला लिया था। भारतीय बैंक में खोले गए इस खाते में विदेशी बैंक की हिस्सेदारी को रुपये में रखा जाता है। जब व्यापारी कोई भुगतान करता है तो संबंधित व्यापारी को भुगतान कपने वाली राशि भी उसके खाते से काट ली जाती है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने निर्यात से प्राप्त राशि के लिए रुपये में विशेष वोस्ट्रो खाते के अलावा अतिरिक्त चालू खाता खोलने की अनुमति दे दी है। रिजर्व बैंक के इस निर्णय से निर्यातकों के लिए परिचालन आसान हो जाएगा। रिजर्व बैंक ने भारतीय निर्यातकों को लेनदेन में होने वाली परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने 2022 के जुलाई माह में रुपये में भारत के अंतरराष्ट्रीय व्यापार की अनुमति दे दी है।
इसके तहत, अधिकृत भारतीय बैंकों को भागीदार व्यापारिक देश के बैंकों के विशेष रुपया वोस्ट्रो खाते खोलने की अनुमति दी गई है। भारतीय बैंक में खोले गए इस खाते में विदेशी बैंक की हिस्सेदारी को रुपये में जमा किया है। यह प्रावधान उस स्थित में काम आता है, जब कोई भारतीय व्यापारी किसी विदेशी व्यापारी को रुपये में भुगतान करना चाहता है, तो बैंक आदेशित राशि को वोस्ट्रो खाते में जमाकर दी जाती है। और भारतीय व्यापारी को भुगतान की जाने वाली राशि वोस्ट्रो खाते से काट ली जाती है और व्यक्ति के नियमित खाते में जमा कर दी जाती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।