dollar vs rupee
dollar vs rupee Raj Express

27 पैसे मजबूती में 83.06 पर खुला रुपया, अमेरिकी महंगाई दर में गिरावट से आई भारतीय मुद्रा में उछाल

अमेरिकी में अनुमान से कम रहे महंगाई आंकड़ों से भारतीय रुपये को भी सहारा मिला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे मजबूत होकर 83.06 पर खुला।
Published on

हाईलाइट्स

  • अनुमान से कम रहे महंगाई के आंकड़ों से रुपये को मिला सहारा।

  • अक्टूबर में अमेरिका में रिटेल महंगाई दर 3.2 फीसदी पर रही है।

  • भारत में भी रिटेल महंगाई 5 फीसदी के नीचे आ गई है।

राज एक्सप्रेस। अमेरिकी में अनुमान से कम रहे महंगाई आंकड़ों से भारतीय रुपये को भी सहारा मिला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे मजबूत होकर 83.06 पर खुला। जबकि सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.33 के स्तर पर बंद हुआ था। अक्टूबर के महीने में अमेरिका की रिटेल महंगाई दर करीब पौने तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। अक्टूबर में अमेरिका में रिटेल महंगाई दर 3.2 फीसदी पर रही है। उधर भारत में भी रिटेल महंगाई 5 फीसदी के नीचे आ गई है।

अमेरिका में रिटेल महंगाई जुलाई के बाद सबसे निचले स्तर पर रही है। यह 3.3 फीसदी के अनुमान के मुकाबले 3.2 फीसदी पर रही है। कोर महंगाई भी घटकर दो साल के निचले स्तर 4 फीसदी पर आ गई है। फिलहाल 11 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे मजबूत होकर 83.07 पर ट्रेड कर रहा था। रुपये का डे हाई 83.09 पर है, जबकि डे लो 83.01 पर है। इस बीच बाजार के जानकारों का कहना है कि रुपये के 82.90 से 83.20 के बीच ट्रेड करने की उम्मीद है।

इस बीच भारत में भी रिटेल महंगाई 5 फीसदी के नीचे आ गई है। देश की खुदरा महंगाई दर अक्टूबर में घटकर 4.87% पर आ गई है। यह इसका पिछले 5 महीनों का सबसे निचला स्तर है। इसके साथ ही खुदरा महंगाई की दर लगातार दूसरे महीने आरबीआई की ओर से तय दायरे के अंदर रही है। आरबीआई का महंगाई दर को 2 से 6 फीसदी के बीच रखने का लक्ष्य है। 49 माह है से महंगाई दर 4 फीसदी के लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है। इधर मध्यपूर्व में तनाव के बीच कच्चे तेल में सपाट कराबोरा देखने को मिला है।

ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 82.50 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड फ्यूचर्स 78 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक बयान के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव घटने के संकेत मिले हैं। 15 नवंबर को सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले दूसरे एशियाई करेंसी में भी बढ़त देखने को मिली है। दक्षिण कोरिया की करेंसी में 2.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जबकि इंडोनेशिया की करेंसी में 1.31 फीसदी, मलेशियाई करेंसी में 1.22 फीसदी, चीन और थाईलैंड की करेंसी 0.4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com