Sam Altman
Sam AltmanRaj Express

ओपेनएआई बोर्ड मेंबर पद छोड़ें, तभी कंपनी में लौटेंगे सैम व अन्य का माइक्रोसाफ्ट में जाना अभी तय नहीं

ओपेनएआई के सह संस्थापक सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन का माइक्रोसॉफ्ट में जाना अब तक एकदम पक्का नहीं है। सत्य नडेला ने कहा कि उनके पास दोनों विकल्प मौजूद हैं।

हाईलाइट्स

  • ओपेनएआई ने ट्विच के पूर्व सीईओ एम्मेट शियर की कंपनी में अंतरिम सीईओ के रूप में नियुक्ति की है।

  • सत्य नडेला ने कहा मैं दोनों विकल्पों के लिए राजी, वे चाहे अपनी कंपनी में लौट जाएं या हमारे साथ काम करें

राज एक्सप्रेस। ओपेनएआई के सह संस्थापक सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन का माइक्रोसॉफ्ट में जाना अब तक एकदम पक्का नहीं है। उन्हें सेवा से निकालने वाले बोर्ड मेंबर अगर पद छोड़ दें तो दोनों की ओपनएआई में वापसी हो सकती है। एक मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है। उल्लेखनीय है कि ओपेनएआई से ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन को निकाले जाने के बाद माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला ने ऐलान किया था कि माइक्रोसाफ्ट दोनों को हायर करने जा रही है। सत्य नडेला ने कहा कि अब कर्मचारियों को तय करना है कि वे माइक्रोसाफ्ट ज्वाइन करेंगे या नहीं।

सत्य नडेला से जब यह सवाल किया गया कि क्या सैम और ओपेनएआई के 700 कर्मचारी माइक्रोसाफ्ट में शामिल होने जा रहे हैं, इसके जवाब में सत्य नडेला ने कहा कि यह सैम आल्टमैन और ओपेनएआई के 700 कर्मचारियों, ओपेनएआई बोर्ड और मैनेजमेट को तय करना है कि वे माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होंगे या नहीं। इस बारे में मैं अपनी बात पहले ही कह चुका हूं। सत्य नडेला ने कहा मैं दोनों विकल्पों के लिए तैयार हूं। समय की जरूरतों के हिसाब से हमारा ध्यान नवोन्मेष पर है।

इसके लिए माइक्रोसाफ्ट ने ओपेन एआई के साथ एक्सक्लूसिव पार्टनशरशिप की है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट की ओपेनएआई बोर्ड में सीट पर कहा-यह जरूरी है कि गवर्नेंस में एक सीमा में बदलाव होने चाहिए। उल्लेखनीय है कि ओपेनएआई से ऑल्टमैन को निकाले जाने के बाद कंपनी बोर्ड ने डायरेक्टर्स से बिना शर्त पद छोड़ने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर 700 में से 505 एम्प्लॉइज ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की धमकी दी है। इस्तीफे की धमकी देने वालों में बोर्ड मेंबर इल्या सुतस्केवर और मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) मीरा मुराती भी शामिल हैं।

ओपेनएआई के बोर्ड मेंबर इल्या सुतस्केवर ने ही ऑल्टमैन को उन्हें ओपनएआई निष्कासित किए जाने की जानकारी दी थी। इसके बाद ओपेनएआई बोर्ड ने मीरा मुराती को ऑल्टमैन की जगह अंतरिम सीईओ के रूप में नियुक्ति कर दी थी। ओपेनएआई ने इसके बाद ट्विच के पूर्व सीईओ एम्मेट शियर को ओपेनएआई कंपनी में अंतरिम सीईओ के रूप में नियुक्ति की है। इस्तीफा देने की धमकी वाली माइक्रोब्लागिंग पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com