Sanchi ने दूध के उत्पादों की कीमतें बढाकर दिया ग्राहकों को झटका

पिछला साल काफी महंगा साबित हुआ था, इस साल भी बढती नज़र आरही है। फरवरी में दूध की कीमतें बढ़ाने के बाद अब भोपाल दुग्ध सहाकारी संघ 'सांची' (Sanchi) द्वारा भी दूध के उत्पादों की कीमतें बढ़ा दी गई हैं।
Sanchi ने दूध के उत्पादों की कीमतें बढाकर दिया ग्राहकों को झटका
Sanchi ने दूध के उत्पादों की कीमतें बढाकर दिया ग्राहकों को झटकासांकेतिक चित्र

Sanchi Milk Price : भारतवासियों के लिए पिछला साल काफी महंगा साबित होने के बाद महंगाई इस साल भी कम होती नज़र नहीं आरही है। पिछले साल बढ़ती महंगाई में पेट्रोल-डीजल, दालों, फल- सब्जियों और एसी सभी खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़त दर्ज हुई थी। इन सबके अलावा दूध की कीमतें भी कई बार बढ़ी थी। वहीँ, अब फरवरी में दूध की कीमतें बढ़ने के बाद अब लोकल डेरी कंपनी 'सांची' (Sanchi) द्वारा भी दूध के उत्पादों की कीमतें बढ़ा दी गई हैं।

Sanchi ने भी बढाई दूध की कीमतें :

दरअसल, कुछ दिन पहले दूध की कीमतें बढ़ाने के बाद आज यानी शनिवार को भोपाल दुग्ध सहाकारी संघ 'सांची' (Sanchi) ने दूध के उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं। सांची के दुग्ध उत्पादों की नई दरें आज यानी शनिवार से लागू कर दी गई हैं। यानी इसका सीधा मतलब यह है कि, आज से सांची का 100 ग्राम की पैकिंग में मिलने वाला मीठा दही 12 रुपये की जगह 15 रुपये में मिल रहा है। क्योंकि इसकी कीमत में तीन रुपये की बढ़त दर्ज हुई है। वहीँ, सिर्फ दही ही नहीं सांची पनीर, पेड़े की कीमतें भी बढ़ गई हैं।

सांची द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार,

  • सांची पेड़े का 250 ग्राम का पैकेट की कीमत अब 105 रूपये कर दी गई है।

  • पनीर का 200 ग्राम का पैकेट की कीमत अब 90 रूपये कर दी गई है। जबकि, 500 ग्राम का पैकेट 195 रुपये मिलेगा।

  • सादे दही का 500 एमएल का पैकेट की कीमत 55 रूपये कर दी गई है।

  • सांची की 200 ग्राम की पैकिंग में मिलने वाली लस्सी 26 रुपये की जगह 30 में मिलेगी।

कीमत बढ़ने से उपभोक्ता नाराज :

बता दें, अब भी कुछ उत्पाद ऐसे हैं जिनकी कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। हालांकि, इन कीमतों में बढ़त दर्ज होने से उपभोक्ता नाराज हैं। जबकि, सांची पार्लर संचालक भी खुश नज़र नहीं आए। कीमत बढ़ने पर सांची पार्लर संचालकों का कहना है कि, 'सांची दूध व दुग्ध उत्पाद के दामों में तो वृद्धि तो की गई, लेकिन सभी उत्पादों पर उन्हें मिलने वाला कमीशन नहीं बढ़ाया गया।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com