शेयर बाजार : सेंसेक्स 270 अंक टूटा, निफ्टी-50 में 86.70 अंक और बैंक निफ्टी 203.80 अंक नीचे गिरा
हाईलाइट्स
बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स इंडेक्स 03 जनवरी को गिरावट में 71,832.62 अंक पर खुला।
निफ्टी 0.40 फीसदी गिरावट के साथ 21,579.10 के स्तर पर इस समय ट्रेड कर रहा है।
आज बड़े बैंकिंग शेयरों के खराब प्रदर्शन काफी हद तक बाजार पर दबाव बढ़ाया है।
राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स इंडेक्स आज 03 जनवरी को गिरावट पर 71,832.62 अंक पर खुला है। इसके बाद सेंसेक्स पर बायर्स ने दबाव बढ़ाया जो इसे 71,862.00 अंक तक लेकर गए, लेकिन वे सेलर्स के दबाव को बहुत देर तक बर्दाश्त नहीं कर सके। लिहाजा गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया। 957 बजे तक सेंसेक्स 331.41 अंक या 0.46 फीसदी गिरावट के साथ 71,561.06 के स्तर पर आ गया है। कमोबेश यही हाल निफ्टी में दिखाई दे रहा है। निफ्टी-50 आज सुबह मामूली गिरावट के साथ 21,661.10 अंक पर खुला।
बायर्स के साथ संघर्ष में सेलर्स ने हासिल की बढ़त
इसके बाद निफ्टी ऊपर उठने के लिए संघर्ष किया लेकिन सेलर्स के भारी दबाव के आगे बायर्स की एक नहीं चली और 9.57 बजे तक निफ्टी 86.70 अंक या 0.40 फीसदी गिरावट के साथ 21,579.10 के स्तर पर आ गया। बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि निफ्टी-50 के 21,800 के ऊपर मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहने पर ही बाजार में तेजी आएगी। बैंक निफ्टी पर भी सेलर्स का भारी दबाव है। बैंक निफ्टी आज सुबह मामूली बढत के साथ 47,796.30 अंक पर खुला। इसके बाद वह अपनी बढ़त को कायम नहीं रख सका। बाजार विशेषों का कहना है कि कंसोलीडेशन के बीच बड़े बैंकिंग शेयरों का खराब प्रदर्शन काफी हद तक बाजार पर दबाव बना रहा है।
बैंक निफ्टी में गिरावट, कल भी दिखा था दबाव
इस समय बैंक निफ्टी 203.80 अंक या 0.43 फीसदी गिरावट के साथ 47,557.85 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी पर कल पूरे कारोबारी दिन लगातार मंदी का दबाव देखने को मिला। जिसकी वजह से यह 48000 के अहम सपोर्ट से नीचे बंद हुआ। शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार नए सिरे से तेजी पकड़ने के लिए बैंक निफ्टी के लिए 48300 के रजिस्टेंस के ऊपर एक ब्रेकआउट जरूरी है। ऐसा होने की स्थिति में बैंक निफ्टी अगले दिनों में 49000 से लेकर 50000 के स्तर तक जा सकता है। बैंक निफ्टी के लिए 47600 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है, जो इसके 20-डे मूविंग एवरेज के आसपास ही है। अगर यह सपोर्ट टूटता है तो फिर गिरावट का एक नया दौर शुरू हो सकता है।
fii ने कैश मार्केट में की खरीदारी, DII ने बेचे शेयर
साल के दूसरे कारोबारी सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा भी कैश मार्केट में खरीदारी देखने को मिली। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल बाजार में बिकवाली की है। विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने कल कैश मार्केट में 1602.16 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदारी की है। घरेलू संस्थागत निवेशकों या डीआईआई ने कल कल 1959.04 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। वैश्विक बाजारों से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी भी करीब 75 अंक नीचे ट्रेड कर रहा है। कल नैस्डैक में अक्टूबर के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
क्रूड में लगातार चौथे सत्र में गिरावट देखने को मिली
नैस्डैक कल 245 अंक गिर गया था, लेकिन डाओ फ्लैट बंद हुआ था । इस बीच अमेरिका में रिकॉर्ड क्रूड प्रोडक्शन और चीन में डिमांड की चिंता से तेल में लगातार चौथे सत्र में गिरावट देखने को मिली है। क्रूड का भाव एक दिन में 1.25 परसेंट से ज्यादा गिरकर 76 डॉलर के करीब जा पहुंचा है । डब्ल्यूटीआई में भी 71 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। सप्लाई बढ़ने की संभावना से कच्चे तेल के भाव में गिरावट देखने को मिली है। रेड सी में अमेरिकी नेवी ने 3 हूती नावों को डुबो दिया है। ईरान ने भी अपने डिस्ट्रॉयर को रेड सी में भेज दिया है। ब्राजील और गुयाना में भी रिकॉर्ड क्रूड प्रोडक्शन देखने को मिला है। इन सब वजहों से कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिली है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।