Share Market
Share MarketRaj Express

सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर बनाया आल टाइम हाई का रिकार्ड, निवेशकों ने की 2.78 लाख करोड़ कमाई

भारतीय शेयर बाजार अपनी तेजी बरकरार रखते हुए आज 15 दिसंबर को नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। आज ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी-50 और सेंसेक्स ने नया रिकार्ड हाई बनाया।
Published on

हाईलाइट्स

  • सेंसेक्स 969.55 अंक चढ़कर 71,483.75 अंक पर पहुंचा।

  • निफ्टी-50 भी 21,456.65 अंक के आल टाइम हाई पर पहुंचा।

  • सेंसेक्स-निफ्टी ने तोड़ा आल टाइम हाई का अपना ही रिकार्ड।

राज एक्सप्रेस। भारतीय शेयर बाजार अपनी तेजी बरकरार रखते हुए आज 15 दिसंबर को नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। बीएसई सेंसेक्स पहली बार अविश्वसनीय रूप से 71,483.75 अंक के स्तर पर जा पहुंचा, जो कि आल टाइम हाई है। इसी तरह एनएसई के निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली और आज निफ्टी ने 21,456.65 अंक पर पहुंचकर नया हाई बना डाला। इस बढ़ोतरी की वजह से दोपहर तक निवेशकों की पूंजी में 2 लाख करोड़ रुपये बढ़ोतरी देखने को मिली। बाद में यह बढ़ोतरी बढ़ कर 2.78 लाख करोड़ रुपए हो गई। वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख और विदेशी निवेशकों की ओर से निवेश जारी रहने से घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिली। शेयर बाजार को रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किए जाने, देश के तीन प्रमुख राज्यों में भाजपा की सरकारें बनने और अर्थव्यवस्था के अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से शेयर बाजार में इन दिनों तेजी देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स में 969.55 अंकों की रिकार्ड बढ़ोतरी

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स आज सुबह 70,804.13 अंक पर खुला। कुछ ही देर के अंदर यह 569.88 अंक ऊपर चढ़ कर यह 71,084.08 के नए हाई पर पहुंच गया। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुरुआती कारोबार में ही 357 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसकी वजह से निवेशकों को शुरुआत में ही दो लाख करोड़ रुपए का लाभ हुआ। तेजी का यह सिलसिला इसके बाद भी जारी रहा और दिन के दौरान सेंसेक्स ने 71,605.76 का आल टाइम हाई लेवल छू लिया।

बीएसई पर लिस्टेक कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 357.80 लाख करोड़ रुपये के नए हाई पर जा पहुचा। इसके साथ ही आज निवेशकों का लाभ बढ़कर 2.78 लाख करोड़ रुपये तक जा पहुंचा। ट्रेडिंग खत्म होते समय 3.30 बजे सेंसेक्स 969.55 अंक की बढ़ोतरी के साथ 71,483.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस, एनटीपीसी के शेयर सबसे ज्यादा फायदे में दिखाई दिए। जबकि, नेस्ले, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और आईटीसी के शेयरों में नुकसान देखने को मिला।

शेयर बाजार में कुछ दिनों से रोज बन-बिगड़ रहे रिकार्ड

एनएसई निफ्टी आज सुबह 21,287.45 अंक पर खुला। इसके बाद इसने 21,355.65 का नया हाई बनाया। इसके बाद भी इसमें तेजी नहीं रुकी। इस बार निफ्टी ने 21,492.30 अंक का नया हाई छू लिया। कारोबार खत्म होने पर निफ्टी 273.95 अंकों की मजबूती के साथ 21,456.65 पर बंद हुआ। एनएसई पर एचसीएल टेक्नोलोजिज, टीसीएस, इंफोसिस, एसबीआई और टाटा स्टील टॉप गेनर्स रहे। जबकि, एचडीएफसी लाइफ, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, एसबीआई लाइफ और बजाज ऑटो टॉप लूजर्स साबित हुए।

बैंकिंग और आईटी सेक्टर में विशेष तेजी देखने को मिली

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 14 दिसंबर को 3,570.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 2024 के लिए ब्याज दरों को लेकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख की वजह से शेयर बाजार में सकारात्मक बढ़त को प्रोत्साहित किया। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने साल 2024 में रेट कट का संकेत दिया है। इससे बैंकिंग और आईटी सेक्टर में विशेष तेजी देखने को मिली है। घरेलू शेयर बाजारों के साथ-साथ वैश्विक शेयर बाजारों में भी फेडरल रिजर्व के इस रुख का असर आज की ट्रेडिंग में देखने को मिला है। इससे पहले घरेलू शेयर बाजार को रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किए जाने, देश के तीन प्रमुख राज्यों में भाजपा की सरकारें बनने और अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से शेयर बाजार में इन दिनों लगातार तेजी देखने को मिल रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com