लगातार तीसरे दिन तेजी में बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी, निवेशकों ने की 1.7 लाख करोड़ की कमाई
हाईलाइट्स
ग्लोबल और एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक रुझानों के बीच भारतीय शेयर बाजार आज तीसरे तेजी में बंद हुआ
आज के कारोबार में सेंसेक्स 152 अंकों की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ। जबकि, निफ्टी में भी 46 अंकों की बढ़त दर्ज की गई है
राज एक्सप्रेस । ग्लोबल और एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक रुझानों के बीच भारतीय शेयरर बाजार भी आज तीसरे तेजी में बंद हुआ। आज के कारोबार में बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स 152 अंकों की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ। जबकि, निफ्टी में भी 46 अंकों की बढ़त दर्ज की गई है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक फिसलकर 65,601 के निचले स्तर पर पहुंच गया था। इसके बाद, रिलायंस और मेटल शेयरों ने अपनी ताकत दिखाई और बाजार ने तेजी से रिकवरी की। इस तरह सेंसेक्स 65,832 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और अंततः 152 अंक ऊपर 65,780 पर बंद हुआ। घरेलू फंडों की आक्रामक खरीदारी से बाजार को समर्थन मिलता दिख रहा है।
लगातार उतार-चढ़ाव वाला रहा आज का कारोबार
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 152.12 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 65,780.26 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,831.70 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,601.47 तक आया। वहीं, निफ्टी में भी 46.10 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी दिन के अंत में 19,574.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,587.05 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,525.75 तक आया।
इन शेयरों में रही तेजी, इनमें दिखी गिरावट
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। सन फार्मा, टाइटन, आईटीसी, बजाज फाइनैंस और नेस्ले इंडिया सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा सन फार्मा के शेयरों में देखने में आया। इसके शेयर 2.09 फीसदी तक चढ़ गए। इसके अलावा इंफोसिस, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू, स्टील, रिलायंस, कोटक बैंक, एचयूएल, टाटा मोटर्स, टीसीएस, एचसीएल टेक भी काफी लाभ में रहे। वहीं, सेंसेक्स के शेयरों में 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, एचडीएफसी बैंक, विप्रो और एसबीआई सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान अल्ट्राटेक सीमेंट में हुआ। इसके शेयर 1.46 फीसदी तक गिर गए।
आज 2,300 शेयरों में देखने में आई तेजी
बीएसई पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,817 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 2,146 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,525 शेयरों में गिरावट देखी गई। 146 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। 357 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 19 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
मिडकैप और स्माल कैप ने की तेजी की अगुवाई
इस तेजी की अगुआई मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने की और ये अपने ऑलटाइम हाई पर बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1.69 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी मीडिया, रियल्टी, आईटी और निफ्टी पीएसयू बैंक के शेयरों में देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में दबाव देखा गया।
316.70 लाख करोड़ रुपए हुआ कंपनियों का मार्केट कैप
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 5 सितंबर को बढ़कर 316.70 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 4 सितंबर को 315.01 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.69 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.69 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।