लगातार दूसरे दिन लुढ़के सेंसेक्स और निफ्टी निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
हाईलाइट्स
भारतीय शेयर बाजार आज शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए
अमेरिका में आज शाम होने वाली सेंट्रल बैठक से पहले निवेशकों ने बाजार में सतर्क रुख अपनाया
आज के कारोेबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला
राज एक्सप्रेस । भारतीय शेयर बाजार आज शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिका में आज शाम होने वाली सेंट्रल बैठक से पहले निवेशकों ने बाजार में सतर्क रुख अपनाया। इसके चलते सेंसेक्स जहां 365.83 लुढ़कर बंद हुआ, वहीं निफ्टी गिरकर 19,265 पर आ गया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 2.12 लाख करोड़ रुपये डूब गए। आज के कारोबार में सबसे अधिक गिरावट, यूटिलिटी, कैपिटल गुड्स, मेटल, पावर और रियल्टी शेयरों में देखने को मिली। सिर्फ टेलीकम्युनिकेशंस इंडेक्स के शेयर हरे निशान में रहे।
306.55 लाख करोड़ रुपये पर आया मार्केट कैप
कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 365.83 अंक या 0.56 फीसदी गिरकर 64,886.51 अंक पर बंद हुआ। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 120.90 अंक या 0.62 फीसदी गिरावट के साथ 19,265.80 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज 25 अगस्त को घटकर 306.55 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 24 अगस्त को 308.67 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.12 लाख करोड़ रुपये गिर गया है। इसे इस तरह भी समझा जा सकता है कि निवेशकों की संपत्ति में आज करीब 2.12 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
इन शेयरों में रही तेजी, इनमें रही गिरावट
सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 6 शेयर आज हरे निशान में बंद हुए। इसमें भी बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक 1.04% की तेजी देखने में आई। इसके अलावा एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में आज तेजी देखने में आई और ये शेयर करीब 0.10 फीसदी से लेकर 1.049 फीसदी तक तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के बाकी 24 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी जेएसडब्लू स्टील के शेयरों में सबसे अधिक 1.98% की गिरावट आई। इसके बाद इंडसइंड बैंक, लर्सन एंड टुब्रो, जियो फाइनेंशियल और आईटीसी के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही और ये करीब 1.66% से लेकर 1.89% तक गिरकर बंद हुए।
आज गिरावट के साथ बंद हुए 2,153 शेयर
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,763 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,489 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,153 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 121 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 197 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 20 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।