उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में सपाट कारोबार, मेटल और रियल्टी में दिख रही तेजी

शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। लेकिन बाद में सेलर्स और बायर्स के बीच खींचतान की वजह से आज बाजार में सपाट कारोबार होता दिख रहा है।
Share Market Today
Share Market TodayRaj Express

हाईलाइट्स

  • शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई

  • 140.32 अंक ऊपर हरे निशान में खुला सेंसेक्स

  • निफ्टी ने बनाया आल टाइम हाई का नया रिकार्ड

राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स आज सुबह तेजी में 73,267.48 अंक पर खुला। 10.13 बजे यह 140.32 अंक की बढ़त के साथ 73,197.72 के स्तर पर रहा। इस समय 11.58 बजे सेंसेक्स 55.76 अंक की बढ़त के साथ 73,113.16 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई के 50 शेयरों वाला निफ्टी आज रिकॉर्ड ऊंचाई 22,248.85 अंक पर खुला। इसके बाद यह 22,249.40 अंक तक ऊपर गया, जो अब तक का आलटाइम हाई है।

निफ्टी इस समय 12.00 बजे 14.70 अंक पर 22,211.65 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी में अच्छी शुरुआत देखने को मिली। लेकिन खुलते ही इसमें रेजिस्टेंस भी देखने को मिला। बैंक निफ्टी आज सुबह 47,363.40 अंक पर हरे निशान में खुला। इसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली और यह निचले स्तर 46,925.05 अंक पर जा गिरा। बैंक निफ्टी 12.05 बजे 44.15 अंक की बढ़त के साथ 47,138.35 पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है।

इस बीच, खबर है कि थर्मैक्स ने दक्षिण कोरिया की फ्लोटेक कंपनी के साथ लाइसेंस और तकनीकी सहायता समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। थर्मैक्स ने अपने कंस्ट्रक्शन केमिकल बिजनेस पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए पॉली कार्बोक्सिलेट ईथर प्रोडक्ट्स बनाने की तकनीक प्राप्त करने के लिए दक्षिण कोरिया की फ्लोटेक कंपनी के साथ एक लाइसेंस और तकनीकी सहायता के लिए करार किया है।

उधर, अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म केकेआर ने एवेन्यू कैपिटल में अपनी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उसने करीब 8 साल पहले एवेंडस कैपिटल में निवेश किया था। उसने हिस्सेदारी बेचने के लिए एक कंसल्टेंट नियुक्त कर दिया है। सूत्रों ने राज एक्सप्रेस को बताया कि केकेआर ने लंबे समय तक एवेंडस कैपिटल में अपना निवेश बनाए रखा। अब वह इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि इस निवेश से बाहर निकलने का यह सही मौका है। केकेआर ने एवेंडस में अपनी नियंत्रण योग्य हिस्सेदारी बेचने के लिए इनवेस्टमेंट बैंक नोमुरा को सलाहकार नियुक्त किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com