Share Market
Share MarketRaj Express

सेंसेक्स ने 800 अंक से अधिक का गोता लगाया, आज के कारोबार में निवेशकों के 2.5 लाख करोड़ रु. स्वाहा

वैश्विक और एशियाई बाजारों में कमजोरी के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। बीएसई बेचमार्क सेंसेक्स आज गिरकर रिकार्ड निचले स्तर पर आ गया।
Published on

राज एक्सप्रेस। वैश्विक और एशियाई बाजारों में कमजोरी के बीच बुधवार 20 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। बीएसई बेचमार्क सेंसेक्स आज जहां करीब 800 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 19,900 के पास आ गया। ब्रॉडर मार्केट भी लाल निशान में बंद हुआ। भारी गिरावट की वजह से शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये डूब गए। यूटिलिटी और पावर को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स आज के कारोबार में नुकसान में रहे। सबसे अधिक गिरावट कमोडिटी, फाइनेंशियल, मेटल और रियल्टी शेयरों में देखने को मिली।

कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 796.00 अंक या 1.18 फीसदी गिरकर 66,800.84 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 222.85 अंक या 1.11% फीसदी नीचे आकर 19,910.45 के स्तर पर बंद हुआ।

320.66 लाख रह गया कंपनियों का मार्केट कैप

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 20 सितंबर को घटकर 320.66 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 18 सितंबर को 323.00 लाख करोड़ रुपये था। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.34 करोड़ रुपये घट गया है यानी निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.34 लाख करोड़ की गिरावट आई है।

इन शेयरों में रही तेजी, इनमें रही गिरावट

सेंसेक्स के कुल 30 में से सिर्फ 7 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी पावर ग्रिड के शेयरों में सबसे अधिक 2.45% की तेजी रही। इसके बाद एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में आज तेजी रही और ये करीब 0.25% से लेकर 0.61% तक की तेजी में बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के बाकी 23 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें से एचडीएफसी बैंक का शेयर 3.84 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति सुजुकी के शेयरों में 1.45 फीसदी से लेकर 2.51 फीसदी तक गिरावट रही।

1,555 शेयर बढ़त में बंद, 2,103 शेयरों में गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,803 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,555 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,103 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 145 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 198 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 19 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com