सेंसेक्स में 280 अंक गिरावट, निफ्टी 19750 के नीचे, अमेरिकी व एशियाई बाजारों में सुस्ती
राज एक्सप्रेस। ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे है। एशिया में नरमी आई है। गिफ्ट निफ्टी करीब 150 प्वाइंट नीचे आया है। सालाना आधार पर रिटेल महंगाई में बढ़ोरी के बाद अमेरिकी बाजार फिसले है। डाओ जोंस 174 प्वाइंट गिरा है। इस बीच बाजार और इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर है। सितंबर में रिटेल महंगाई करीब 2 परसेंट घटकर 5% पर पहुंची है।
सितंबर माह में अमेरिका में सीपीआई महंगाई दर 3.7 फीसदी के स्तर पर रही है। बाजार को सीपीआई दर 3.6 फीसदी रहने की उम्मीद थी। सितंबर में कोर महंगाई दर 4.3% से गिरकर 4.1% पर आ गई। गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि अमेरिका में दरें बढ़ने की उम्मीद नहीं है। मौजूदा नीति पर अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल बैंक कायम रह सकता है।
12 अक्टूबर को बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। भारी वोलैटिलिटी के बीच निफ्टी 19800 के नीचे बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 64.66 अंक या 0.10 फीसदी गिरकर 66408.39 पर और निफ्टी 17.30 अंक या 0.09 फीसदी गिरकर 19794 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2086 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। 1459 शेयर गिरे हैं। जबकि 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
गोकलदास एक्सपोर्ट्स में कैटामारन एलएलपी ने 1.12 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। गोकलदास एक्सपोर्ट्स के पास कपड़ों की फैक्ट्री है और वह निर्यात के क्षेत्र में सक्रिय है । कंपनी के सितंबर आखिर तक के शेयरहोल्डिंग डेटा से यह बात पता चली है। कैटामारन वेंचर्स एलएलपी के पास गोकलदास एक्सपोर्ट्स में लगभग 6.7 लाख इक्विटी शेयर हैं, जिनकी कीमत 12 अक्टूबर के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर 57 करोड़ से अधिक है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।