सेंसेक्स 1628 अंक, निफ्टी 460 अंक और बैंक निफ्टी 2,060 अंक गिरा, आज 4.33 लाख करोड़ रुपए स्वाहा

Stock Market Closing Bell: शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी और सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज गिरावट के साथ बंद हुए।
Big fall in stock market
Big fall in stock marketRaj Express

हाईलाइट्स

  • शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली

  • आज सेंसेक्स और निफ्टी दो फीसदी से अधिक गिरावट में बंद हुए

  • आज के दिन सभी सेक्टोरल इंडेक्सों में गिरावट देखने को मिली

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली। बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स आज 1628.01 अंक की गिरावट के साथ 71500.76 के स्तर पर जा पहुंचा। जबकि, निफ्टी 460.35 अंक की गिरावट के साथ 21571.95 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। कल भी शयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन आज के दिन बाजार में बुरी तरह लुढ़क गया। आज के दिन बीइसई और एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 दो फीसदी से अधिक गिरावट में बंद हुए। उल्लेखनीय है कि शेयर बाजार में इतनी गिरावट आज के पहले रूस यूक्रेन युद्ध के समय देखने को मिली थी।

निफ्टी बैंक 4.28 फीसदी टूटकर बंद हुआ

आज के दिन सभी सेक्टोरल इंडेक्सों में गिरावट देखने को मिली। इसमें सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी बैंक में देखने को मिली, जो 4.28 फीसदी टूटकर बंद हुआ। शेयर बाजार में आज देखने को मिली जबर्दस्त गिरावट की वजह से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों के मार्केट कैप में 4.33 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है। इसका अर्थ यह हुआ कि निवेशकों ने आज के दिन 4.33 लाख करोड़ से अधिक डूब गए।

दो दिन में निवेशकों को 5.67 लाख करोड़ की हानि

पिछले दो दिनों से जारी गिरावट की वजह से निवेशकों को 5.67 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स आज 1628.01 अंक की गिरावट के साथ 71500.76 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 460.35 अंक की गिरावट के साथ 21571.95 पर बंद हुआ। विभिन्न सेक्टर के हिसाब से बात करें, तो आज के दिन निफ्टी के सभी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी बैंक में आज के दिन सबसे अधिक 4.28 फीसदी टूटकर बंद हुआ।

बीएसई की कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट

शेयर बाजार में आज देखने को मिली गिरावट की वजह से आज निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। एक कारोबारी दिवस पहले यानी 16 जनवरी को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 376.09 लाख करोड़ रुपये था। जो आज गिरकर 370.42 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी में 4.53 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है। जबकि 15 जनवरी को मार्केट कैप 376.10 लाख करोड़ रुपये था। दो दिनों में शेयर बाजार में गिरावट की वजह से निवेशकों ने 5.67 लाख करोड़ रुपये गंवाए हैं।

सेंसेक्स के 30 में केवल 6 शेयर बढ़त में बंद हुए

30 शेयरों वाले बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स पर आज सिर्फ 6 ही शेयर बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे हैं, जबकि 24 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स के शेयरों में इनमें अधिक तेजी आज एचसीएल, टीसीएस और इंफोसिस में देखने को मिली है। जबकि, दूसरी ओर आज एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और कोटक बैंक में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली।

बीएसई के 2510 शेयरों में देखने को मिली गिरावट

बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण के अनुसार आज 3900 शेयरों कारोबार देखने को मिला। इनमें 1301 शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि 2510 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। आज के दिन 89 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। जबकि, 284 शेयरों ने आज 52 हफ्ते का हाई छू लिया और 25 शेयर 17 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए। इसके अलावा 9 शेयर अपर सर्किट पर चले गए तो 3 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया।

आज के दिन एनएसई के अधिकांश शेयर गिरकर बंद

एनएसई में आज 2631 शेयरों में कारोबार होता दिखाई दिया। आज की गिरावट के बीच अपोलो हास्पिटल, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एसबीआई लाइफ और एलटीआईएम आज के टॉप गेनर रहे हैं, जबकि एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को आज के टॉप लूजर रहे। एचडीएफसी बैंक में आज सबसे अधिक 8.16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। एनएसई प्लेटफार्म पर आज 739 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि 1810 शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली।

एनएसई का मार्केट कैप 367.05 लाख करोड़

एनएसई पर आज की ट्रेड़िंग के दौरान 82 शेयरों में आज कारोबार नहीं किया गया। 75 शेयरों में आज के दिन अपर सर्किट लग गया, जबकि 89 शेयरों में आज लोअर सर्किट लगा। 94 शेयरों ने आज 52 सप्ताह का उच्च स्तर छू लिया, जबकि 16 स्टाक्स में 52 सप्ताह का निचला स्तर छू लिया। आज की गिरावट के बाद एनएसई का मार्केट कैप गिरकर 367.05 लाख करोड़ रुपए या 4.42 ट्रिलियन डालर रह गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com