सेंसेक्स 168 अंक लुढ़का, निफ्टी भी गिरा, मिडकैप शेयरों में तेजी से निवेशकों ने 83,000 करोड़ कमाए

गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजारः आज निवेशकों ने जमकर की प्राफिट बुकिंग। इसकी वजह से आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
Stock market decline, yet market cap increased
Stock market decline, yet market cap increasedRaj Express

हाईलाइट्स

  • शेयर बाजार में निवेशकों ने आज जमकर की प्राफिट बुकिंग की।

  • बीएसई पर बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही।

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी रहा।

राज एक्सप्रेस। भारतीय शेयर बाजार में आज सोमवार को निवेशकों ने जमकर प्राफिट बुकिंग की। इसकी वजह से आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। निवेशक आज मुनाफावसूली करते दिखाई दिए। लेकिन इस गिरावट के बीच भी मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी रहा। इसकी वजह से निवेशकों को आज भी करीब 83,000 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। आज बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.28% की बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि, स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.48 फीसदी की तेजी देखने में आई। आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी टेलीकम्युनिकेशंस, सर्विसेज, फार्मा और कैपिटल गुड्स शेयरों में देखने को मिली। जबकि, रियल्टी, आईटी, बैंकिंग और यूटिलिटी शेयरों के इंडेक्स गिरावट में बंद हुए।

बीएसई का मार्केट कैप 358.73 लाख करोड़

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 168.66 अंक या 0.24% गिरकर 71,315.09 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों का वाला सूचकांक, निफ्टी 38.00 अंक या 0.18 फीसदी टूटकर 21,418.65 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज 18 दिसंबर को बढ़कर 358.73 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 15 दिसंबर को 357.87 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 86 हजार करोड़ रुपये बढ़ गया है।

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

शेयर बाजार में आज सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयर आज तेजी में बंद हुए। सबसे अधिक 1.25 फीसदी तेजी पावर ग्रिड के शेयर में रही। आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर करीब 0.60 प्रतिशत से लेकर 0.99 प्रतिशत तक की तेजी में बंद हुए। सेंसेक्स के बाकी 19 शेयर आज गिरावट में बंद हुए हैं। इसमें भी सन फार्मा का शेयर 2.34 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स साबित हुआ। जबकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयर 1.12% से लेकर 1.45 प्रतिशत गिरावट मे्ं बंद हुए।

बीएसई के 1,968 शेयरों में दिखी तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में से आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,028 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,173 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,714 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि, 141 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। 385 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। जबकि, 24 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

एनएसई के 1391 शेयरों में आज दिखाई दी तेजी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर भी आज गिरावट में बंद होने वाले शेयरों की तुलना में बढ़त में बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एनएसई पर आज कुल 2680 शेयरों में कामकाज किया गया। जिसमें 1391 में तेजी देखने को मिली, जबकि 1177 शेयर गिरावट में बंद हुए। 112 शेयरों में कोई बदलाव नहीं किया गया। आज की ट्रेडिंग के दौरान 120 शेयरों में अपर सर्किट लगा, जबकि 72 में लोवर सर्किट लगा। 228 शेयरों ने आज अपने 52वीक के हाई का स्पर्श किया जबकि सात शेयरों ने 52 वीक लो का स्पर्श किया।

एनएसई के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बढ़ोतरी

बजाज आटो, हिंडाल्को, सन फार्मा, अडाणी पोर्ट्स और रिलायंस के शेयर आज के टॉप गेनर रहे। इसमें भी बजाज आटो में सबसे अधिक 2.87 फीसदी तेजी देखने को मिली। जबकि पावर ग्रिड, आईटीसी, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई और जेएसडब्ल्यू के शेयर आज टॉप लूजर साबित हुए। इनमें भी पावर ग्रिड में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। आज एनएसई का मार्केट कैप बढ़कर 4.28 ट्रिलियन डालर या 355.52 लाख करोड़ हो गया है। जबकि, इससे पहले शुक्रवार 15 दिसंबर को एनएसई का मार्केट कैप 354.66 लाख करोड़ या 4.26 ट्रिलियन डालर था। आज के दिन एनएसई के मार्केट कैप में 86 हजार करोड़ या 0.02 ट्रिलियन डालर की बढ़ोतरी हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com