FII की बिकवाली से सेंसेक्स सुबह-सुबह 370 अंक लुढ़का, निफ्टी में गिरावट, बैंक शेयरों पर दबाव
हाईलाइट्स
दबाव में दिख रहे हैं एचडीएफसी के अलावा बाकी सभी बैंक
एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टरों में गिरावट
ऑटो, पावर, बैंक, मेटल, रियल्टी इंडेक्स में एक फीसदी की गिरावट
राज एक्सप्रेस। विपरीत वैश्विक संकेतों से बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली देखने को मिल रही है। सुबह-सुबह निफ्टी करीब 150 प्वाइंट लुढ़ककर 19400 के नीचे जा पहुंचा। बैंक निफ्टी में करीब 500 अंक की गिरावट देखने में आई है। मिडकैप में भी आज मुनाफावसूली का मूड नजर आ रहा है। एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टरों में सुबह-सुबह गिरावट दिखाई दे रही है। निफ्टी पीएसयू बैंक सबसे ज्यादा 1.5 फीसदी गिर गया है। मेटल, फार्मा और आईटी में भी आज दबाव दिखाई दे रहा है। आज सुबह से ही गिरावट का दौर शुरू हुआ । सेंसेक्स आज सुबह 65330.65 के स्तर पर गिरावट के साथ खुला। समय सेंसेक्स 392.37 अंकों की गिरावट के साथ 65119.73 अंक पर रेड जोन में ट्रेड़ कर रहा है। वहीं निफ्टी आज 106 अंकों की गिरावट के साथ 19446.30 के स्तर पर खुला और खुलने के साथ ही इसमें गिरावट शुरु हो गई, जो मामूली घट-बढ़ के साथ अब भी जारी है। इस समय बाजार साइडवेज जाता दिखाई दे रहा है।
एमपीसी की बैठक को लेकर असमंजस में निवेशक
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक आज से शुरू होने वाली है। यह बैठक 6 अक्टूबर को खत्म होगी। माना जा रहा है कि आरबीआर्ई लगातार चौथी बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करेगा। इसकी एक वजह खुदरा महंगाई का उच्च स्तर पर होना है। महंगाई के मोर्चे पर मौजूद चुनौतियों और आर्थिक विकास की गति को बनाए रखने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो रेट को एक बार फिर स्थिर रखने का फैसला कर सकता है। इस बैठक की वजह से निवेशक असमंजस में हैं यही वजह है कि शेयर बाजारों में आज निवेशक सक्रिय नहीं दिखाई दे रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।