सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 160 अंक नीचे, निवेशकों को 3.08 लाख करोड़ की हानि

Share Market Today : वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रुझानों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में आज भी बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है।
सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट
सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावटRaj Express

हाईलाइट्स

  • वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रुझानों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी गिरे

  • शेयर बाजार में आज भी दिख रहा है बिकवाली का जबर्दस्त दबाव

  • बुल्स के साथ संघर्ष में भारी पड़े बियर्स, इस लिए बाजार में दिखी गिरावट

राज एक्सप्रेस । वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रुझानों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में आज भी बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स आज सुबह 73,499.49 अंक पर मामूली बढ़त पर खुला। इसके बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई। सेंसेक्स इस समय 11.05 बजे 500.12 अंक की गिरावट के साथ 72,966.27 अंक पर ट्रेड कर रहा है । जबकि, निफ्टी आज सुबह गिरावट में 22,224.80 अंक पर खुला। आज वीकली एक्सपरायरी के दिन 50 शेयरों वाला निफ्टी इस समय 160.75 अंकों की गिरावट के साथ 22,141.75 अंक पर ट्रेड कर रहा है।

इस समय बड़े स्तर पर बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर बाजार को संभालने का प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं। एफएमसीजी के अलावा बाकी सेक्टर्स के शेयर बाजार को ऊपर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। इस रस्साकसी में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 69.5 हजार करोड़ रुपये बढ़ गया है। एक कारोबारी दिन पहले यानी 8 मई को बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयरों का सम्मिलित मार्केट कैप 4,00,69,409.62 करोड़ रुपये था।

बीएसई की कंपनियों का मार्केट कैप आज 9 मई को 11.10 बजे तक घटकर 397.61 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। इसका मतलब यह है कि आज इस समय तक निवेशकों की पूंजी में 3.08 लाख करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 24 रेड जोन में ट्रेड कर रहे हैं, जबकि 6 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। आज के दिन आटो सेक्टर को छोड़कर बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी इस समय लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं।

सेंसेक्स से जो छह शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं, उनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, मारुति, इन्फोसिस और टाइटन शामिल हैं। बीएसई पर इस समय 3,712 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 1,080 शेयर हरे निशा्न में दिख रहे हैं, जबकि 2,472 में गिरावट देखने को मिल रही है। 101 शेयरों में अब तक कोई गतिविधि होती नहीं दिखाई दी है। इसके अलावा 136 शेयर 52वीक हाई पर जा पहुंचे हैं, जबकि 28 शेयर 52वीक के निचले स्तर पर चले गए हैं। 185 शेयर अपर सर्किट में चले गए हैं,, जबकि 240 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com