सेंसेक्स निफ्टी ने आज फिर बनाया आल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड, आईटी, पीएसयू बैंक में दिखी तेजी
हाईलाइट्स
टीसीएस और इंफोसिस के नतीजे आने के बाद बाजार ने पकड़ी रफ्तार
21,928.2 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स
निफ्टी ने आज तेजी के दौरान 21,928.2 अंक का नया हाई बना डाला
राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार में लगातार तेजी का दौर जारी है। शेयर बाजार में आज की ट्रेडिंग के दौरान एनएसई के 50 शेयरों वाले निफ्टी-50 में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली है। इस दौरान निफ्टी ने ऊंचाई का नया रिकार्ड बनाते हुए 21,928.2 अंक का नया सर्वकालिक उच्च स्तर हासिल कर लिया। सेंसेक्स ने भी आज की तेजी में 72,720.96 अंक का नया आल टाइम हाई बनाया। आईटी शेयरों में जबर्दस्त तेजी की वजह से आज बाजार में तेजी है और सेंसेक्स और निफ्टी में नया रिकार्ड स्तर हासिल किया।
निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में तेजी
निफ्टी ने आज सुबह 11 बजे से पहले ही 21,928.2 अंक सर्वकालिक उच्च स्तर हासिल कर लिया था। निफ्टी का आईटी इंडेक्स ऑलटाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है। इसने बाजार में तेजी का नेतृत्व किया। एनएसई के निफ्टी के शेयरों की बात करें तो इसके 50 में से 28 शेयरों में उछाल देखने को मिली है। जबकि 22 शेयर गिरावट में दिखे। निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में इंफोसिस है, जिसने 7.63 फीसदी की उछाल दर्ज की है। विप्रो 4.36 फीसदी ऊपर जा पहुंचा। टेक महिंद्रा 4.29 फीसदी की बढ़त हासिल करने में सफल रहा।
आईटी इंडेक्स 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंचा
टीसीएस 3.91 फीसदी और ओएनजीसी में 3.87 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार करते दिखाई दिया। निफ्टी आईटी इंडेक्स 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर जा पहुंचा है। इंफोसिस और टीसीएस के तिमाही नतीजे कल घोषित किए गए हैं। यह खबर सामने आने के बाद से ही इन दोनों कंपनियों समेत सभी आईटी शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 3.18 बजे तक 877.06 अंक की तेजी के साथ 72,594.45 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स ने आज 72,720.96 अंक पर पहुचकर सर्वकालिक हाई का नया रिकार्ड बना डाला है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।