Share Market
Share MarketRaj Express

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी, बैंक निफ्टी में गिरावट, दबाव में दिख रहे हैं सभी सेक्टोरल इंडेक्स

शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स आज सुबह 101 अंक की गिरावट के साथ 65158 अंक पर खुला। जबकि निफ्टी और बैंक निफ्टी भी गिरावट में बंद हुए।

हाईलाइट्स

  • एशिया और गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है।

  • मूजीज के क्रेडिट रेटिंग घटाने के बाद यूएस फ्यूचर्स पर दिखा दबाव।

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स आज सुबह 101 अंक की गिरावट के साथ 65158 अंक पर खुला। जबकि निफ्टी गिरावट के साथ 19,486.75 अंक पर खुला। इसके बाद गिराटव का क्रम जारी रहा और 10:26 बजे तक सेंसेक्स 359.51 अंक की गिरावट के साथ 64,899.94 के स्तर पर रेड जोन में ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी 19,486.75 अंक पर खुला। 10:20 बजे तक निफ्टी 94.70 अंक या 0.49% फीसदी गिरावट के साथ 19,432.10 के स्तर पर जा पहुंचा है। ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। एशिया और गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है, लेकिन मूजीज के क्रेडिट रेटिंग घटाने के बाद यूएस फ्यूचर्स पर दबाव बना हुआ है। दद्यपि अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती में बंद हुए थे। डाओजोन्स करीब 400 प्वाइंट ऊपर था।

बेहतर रहे कोल इंडिया, आईशर मोटर्स के नतीजे

साल की दूसरी तिमाही में कोल इंडिया के अच्छे नतीजे सामने आए हैं। कंपनी के लाभ में 13 फीसदी की उछाल देखने को मिली है, रियलाइजेशन और वॉल्यूम में 9 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने अपने निवेशकों को करीब 15 रुपये डिविडेंड देने का निर्णय लिया रहै। दूसरी ओर ओएनजीसी का मुनाफा और रेवेन्यू फ्लैट रहा। मार्जिन पर भी हल्का दबाव रहा। कंपनी ने पौने छह रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है। ओएनजीसी के विपरीत आयशर मोटर्स ने दूसरी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 55 फीसदी बढ़कर 1000 करोड़ रुपये के पार निकल गया है। कंपनी के रेवेन्यू में भी 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मार्जिन में भी 3 फीसदी से अधिक सुधार आया है।

सस्ता हुआ कच्चा तेल, 0.4% नीचे आई कीमत

अमेरिका और चीन में मांग में कमी को लेकर नई चिंताओं के कारण कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार को नरमी देखने में आई। जनवरी के लिए ब्रेंट क्रूड वायदा 35 सेंट या 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 81.08 डॉलर प्रति बैरल पर था, जबकि दिसंबर के लिए यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा 35 सेंट या 0.5% की गिरावट के साथ 76.82 डॉलर पर था। दोनों बेंचमार्क में पिछले शुक्रवार को लगभग 2% की वृद्धि हुई, जिसकी वजह थी कि इराक ने ओपेक+ द्वारा तेल उत्पादन में कटौती को सपोर्ट किया था। गुजरे पूरे सप्ताह में लगभग 4% की गिरावट देखने को मिली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com