Bulish trend in Share Market
Bulish trend in Share Market Raj Express

अनुकूल संकेतों के बीच 300 अंक ऊपर चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी में 93.00 व बैंक निफ्टी में 250 अंक की तेजी

Share Market today: ग्लोबल बाजारों से सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में 1.5 फीसदी तक बढ़त देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी करीब 100 प्वाइंट ऊपर है।

हाईलाइट्स

  • ग्लोबल बाजारों से सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं

  • एशियाई बाजारों में 1.5 फीसदी तक बढ़त दिख रही

  • आज के कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 100 प्वाइंट ऊपर

राज एक्सप्रेस। ग्लोबल बाजारों से सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में 1.5 फीसदी तक बढ़त देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी करीब 100 प्वाइंट ऊपर है। अच्छे नतीजों के बीच अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है। डाओ जोंस 300 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ गया है। नैस्डैक में भी सवा फीसदी की तेजी देखने में आई है। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच 10:08 बजे सेंसेक्स 303 अंक चढ़कर 66470.38 अंक पर जा पहुंचा है, जबकि निफ्टी 93.00 अंक की तेजी से साथ 19824 के स्तर पर हरे निशान में ट्रेड कर रहा है। जबकि बैंक निफ्टी 250 अंक की बढ़ोतरी के साथ 44474.20 के स्तर पर है। आज सुबह-सुबह के कारोबार में ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक. टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और अडाणी इंटरप्राइजेज के शेयर निफ्टी में सबसे ज्यादा ऊंचाई हासिल करने वाले या टॉप गेनर शेयर हैं। जबकि एचयूएल, ओनजीसी, एलएंडटी, ब्रिटैनिया इंडस्ट्रीज और टीसीएस टॉप लूजर रहे।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी में 7.00 अंक की गिरावट दिख रही है। वहीं, निक्केई करीब 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 31,944.31 के आसपास है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.40 फीसदी की बढ़त है। ताइवान का बाजार 0.35 फीसदी चढ़कर 16,710.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 17,681.46 के स्तर पर है। कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। शंघाई कम्पोजिट 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 2,458.02 के स्तर है। उधर, अच्छे नतीजों के बीच अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है। डाओ जोंस 300 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ गया है। नास्डैक में 160.75 अंक की बढ़ोतरी आई है।

एनएसई पर एफ&ओ बैन में आने वाले शेयर

नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) ने 17 अक्टूबर के लिए जीएनएफसी और एमसीएक्स इंडिया को अपनी एफएंडओ प्रतिबंध सूची में रखा है। जबकि, बलरामपुर चीनी मिल्स, बीएचईएल, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक, सेल और सन टीवी नेटवर्क को इस प्रतिबंध सूची में बरकरार रखा है। वहीं, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स को इस सूची से हटा दिया है। एफ&ओ सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

निफ्टी-बैंक व निफ्टी के लिए सपोर्ट और रजिस्टेंस

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19701और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19680 और 19645 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19769 फिर 19790 और 19824 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44090 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44016 और 43897 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44328 फिर 44402 और 44522 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से सोमवार को बड़ी खरीदारी देखने को मिली। कल कैश मार्केट में घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से 1,184.24 करोड़ रुपए की खरीदारी रही। जबकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कल कैश मार्केट में 593.66 करोड़ रुपए की बिकवाली देखने को मिली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com