Share Market
Share MarketRaj Express

सेंसेक्स ने लगाई लंबी छलांग, निफ्टी और बैंक निफ्टी में तेजी, ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहे सभी सेक्टोरल इंडेक्स

आज शेयर बाजारों की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स, निफ्टी, बैंक निफ्टी तेजी मे ट्रेड कर रहे हैं। आज के दिन सभी सेक्टोरियल इंडेक्स ग्रीन जोन में हैं।

राज एक्सप्रेस। आज भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 64,444.70 अंक पर खुला और 11.11 बजे 64512.13 अंक पर जा पहुंचा, जबकि निफ्टी 19241 अंक पर खुला और 11.11 बजे तक 19271 अंक पर है। बैंक निफ्टी मे भी तेजी देखने को मिल रही है। आज सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़ोतरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। बीएसई और एनएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में तेजी देखने में आई है, जबकि सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं निफ्टी बैंक के सभी शेयरों में खरीदारी दिखाई दे रही है। 02 नवंबर के दिन भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1261.19 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1380.15 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

एशियाई बाजार में बढ़त के साथ कारोबार

आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 127.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 1.44 फीसदी की बढ़त देखने में आ रही है। ताइवान का बाजार 0.48 फीसदी चढ़कर 16,475.12 के स्तर पर है। जबकि हैंगसेंग 1.22 फीसदी बढ़त के साथ 17,441.32 के स्तर पर नजर आ रहा है। जबकि, कोस्पी में 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 3,020.39 के स्तर पर दिख रहा है।

अमेरिकी बाजार में जोरदार उछाल

बॉन्ड यील्ड घटने से कल अमेरिकी बाजारों में जोरदार उछाल देखने को मिला। डाउजोंस 500 अंक से ज्यादा चढ़ गयी। जबकि नैस्डैक में भी करीब 2 फीसदी की तेजी देखने में आई। अमेरिकी के बाजार कल लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद हुए। अमेरिकी फेड के दरें न बढ़ाने से बाजार में तेजी जारी है। अप्रैल 2023 के बाद एसएंडपी 500 में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। जबकि बीते 4 सत्रों में एसएंडपी 500 इंडेक्स करीब 5 फीसदी चढ़ गया है। जबकी फेड, बीओई, ईसीबी, बीओजी किसी ने भी दरें नहीं बढ़ाई हैं। 10 सालों की यूएस बॉन्ड यील्ड कल 27 बीपीएस गिर गई है, जबकि 10 सालों की यूएस गिल्ट गिरकर 4.35 फीसदी पर आ गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com