सेंसेक्स 806 अंक ऊपर, 250 अंक तेजी के साथ 22,233 पर निफ्टी, 721 अंक चढ़ा बैंक निफ्टी

Share Market 11:30 AM बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी में जबर्दस्त तेजी, सेक्टोरल इंडेक्सों में भी बढ़त।
Share Market Today
Share Market TodayRaj Express

हाईलाइट्स

  • ऑटो, पावर मेटल शेयरों ने किया आज की तेजी का नेतृत्व

  • दिसंबर तिमाही में देश की जीडीपी दर 8.4 फीसदी पर रही

  • फरवरी मैन्युफैक्चरिंग PMI बढ़कर 56.9 के स्तर पर पहुंची

राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 806.38 अंक की तेजी के साथ 73,306.67 के स्तर पर जा पहुंचा है। वहीं, निफ्टी 250.20 अंक की तेजी के साथ 22,233.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि, बैंक निफ्टी 721.80 अंक की तेजी के साथ 46,842.70 के स्तर पर है। आज तेजी के बीच सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। जबकि, निफ्टी बैंक के सभी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के दिन मेटल, पीएसई शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।

अमेरिकी बाजार कल गुरुवार को रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए थे। नैस्डैक में करीब एक फीसदी की उछाल देखने को मिली थी। मार्च सीरीज की शुरुआत के अवसर पर वैश्विक बाजार से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। एशिया में निक्केई एक फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है। गिफ्ट निफ्टी में 25 अंकों की बढत देखने को मिल रही है।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा 29 फरवरी को जारी आंकड़ों से जानकारी मिली है कि दिसंबर तिमाही में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) दर 8.4 फीसदी पर रही है। यह आंकड़ा उम्मीद से कहीं बेहतर रहा है। भारत की फरवरी मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई बढ़कर 56.9 के स्तर पर आ गई है। यह 5 महीनों का उच्चतम स्तर है। 22 फरवरी को जारी भारतीय मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए फरवरी फ्लैश परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स 56.7 पर रहा था।

उधर, टाटा समूह को 2 सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित करने की मंजूरी मिलने के बाद टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में 4% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 3 सेमीकंडक्टर संयंत्र प्रस्तावों को मंजूरी देने के एक दिन बाद एक मार्च को शुरुआती कारोबार में टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के शेयरों में 4 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। तीन में से दो प्लांट गुजरात में और एक असम में 1.26 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से स्थापित किया जाएगा।

टाटा समूह गुजरात और असम में संयंत्र स्थापित करेगा। जबकि मुरुगप्पा समूह के स्वामित्व वाली सीजी पावर गुजरात में एक संयंत्र स्थापित करेगी। आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा तीन संयंत्रों का निर्माण 100 दिनों के भीतर शुरू हो जाएगा। टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन एक एनबीएफसी है, जो टाटा समूह सहित विभिन्न कंपनियों के विविध पोर्टफोलियो में निवेश करती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com