शापूरजी पलोनजी की एफकॉन्स इंफ्रा बाजार में लिस्ट होगी, आईपीओ के लिए फाइल किया ड्राफ्ट

शापूरजी पालोनजी समूह की कंस्ट्रक्शन कंपनी एफकॉन्स इंफ्रा वित्तपोषण के लिए आईपीओ लाने वाली है। इसके लिए बाजार नियामक के पास ड्राफ्ट फाइल कर दिया गया है।
Preparation to launch IPO of Afcons Infra
Preparation to launch IPO of Afcons InfraRaj Express

हाईलाइट्स

  • ड्राफ्ट के अनुसार 7000 करोड़ के आईपीओ के तहत 1250 करोड़ नए शेयर जारी होंगे

  • 5750 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री की जाएगी

  • सेबी के पास दाखिल ड्राफ्ट के अनुसार ऑफर फॉर सेल में गोस्वामी इंफ्राटेक बेचेगी शेयर

राज एक्सप्रेस । शापूरजी पालोनजी समूह की कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग कंपनी एफकॉन्स इंफ्रा वित्तपोषण के लिए आईपीओ लाने वाली है। इसके लिए बाजार नियामक के पास ड्राफ्ट फाइल कर दिया गया है। भारतीय प्रतिभूति एंड एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया (सेबी) के पास दाखिल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस से पता चलता है कि कंपनी की योजना 7 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की है। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी किए जाएंगे और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री की जाएगी।

शपूरजी पालोनजी ग्रुप की कुछ और कंपनियां पहले से ही बाजार में सूचीबद्ध हैं। इससे पहले अगस्त 2019 में स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर के शेयर भी लिस्ट किए गए थे। सेबी के पास दाखिल दस्तावेजों के अनुसार एफकॉन्स इंफ्रा के 7 हजार करोड़ के आईपीओ के तहत 1250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। जबकि, 5750 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री की जाएगी। सेबी के पास दाखिल ड्राफ्ट के मुताबिक ऑफर फॉर सेल के जरिए ये शेयर गोस्वामी इंफ्राटेक बेचेगी।

दिसंबर 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से गोस्वामी इंफ्राटेक की कंपनी में 72.35 फीसदी हिस्सेदारी है। शपूरजी पालोनजी ग्रुप एंड कंपनी का इसमें 16.64 फीसदी स्टेक है। ऑफर फॉर सेल का पैसा शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। इसके अलावा नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 150 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, 350 करोड़ रुपये का इस्तेमाल लंबी अवधि की जरूरतों को पूरा करने और 500 करोड़ का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा।

दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों के हिसाब से इस पर 2887.59 करोड़ रुपये का बकाया है। एफकॉन्स इंफ्रा का कॉम्प्लेक्स ईपीसी प्रोजेक्ट्स पर काम करने का देश-विदेश में मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। पिछले दस वित्त वर्षों में इसने 15 देशों में 52200 करोड़ रुपये के 76 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं। अभी इसके पास 13 देशों के 34888 करोड़ रुपये के 67 प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें 26,093 करोड़ रुपये का घरेलू प्रोजेक्ट है। गौरतलब है कि फिच रिपोर्ट के अनुसार भारत की सबसे बड़ी इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनियों की सूची में एफकॉन्स इंफ्रा आरओसीई और आरओई मार्जिन के मामले में वित्त वर्ष 2023 में टॉप पर रही।

बता दें कि आरओसीई यह दर्शाता है कि कोई कंपनी ऋण सहित पूंजी के अपने सभी स्रोतों का कितनी कुशलता से उपयोग करती है। जबकि, आरओई यह दर्शाता है कि कोई कंपनी लाभ उत्पन्न करने के लिए शेयरधारकों की इक्विटी का कितनी प्रभावी ढंग से उपयोग करती है। कंपनी को अटल टनल, हाई-स्पीड रेलवे प्रोजेक्ट, दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिट ट्रांजिट सिस्टम, दिल्ली मेट्रो फेज 4 प्रोजेक्ट्स और गुजरात में गुजरात केमिकल पोर्ट के लिए दूसरा लिक्विड बर्थ का प्रोजेक्ट मिला है। वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2024 में कंपनी ने 195.13 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जबकि 2023 में इसे 410.86 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com