Share Market : शुरूआती बढ़त गवांकर लाल निशान में फिसले सेंसेक्स और निफ्टी

Share Market ने आज तेजी के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स 537.00 अंक की बढ़त के साथ 74,413.82 के स्तर खुला, बाद में इसमें गिरावट देखने को मिली।
Share Market Today
Share Market TodayRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • शेयर बाजार ने आज अच्छी तेजी के साथ शुरुआत की

  • सेंसेक्स और निफ्टी बाद में अपनी बढ़त कायम नहीं सके

  • ब्राडर मार्केट ने दिया दिया सहारा, बढ़ा मार्केट कैप

राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार ने आज अच्छी तेजी के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स 537.00 अंक की बढ़त के साथ 74,413.82 के स्तर खुला। बाद में इसमें गिरावट देखने को मिली। इसके बाद बीएसई बेंचमार्क ने ऊपर जाने की कोशिश की और 74,501.73 अंक तक गया। लेकिन इसके बाद सेलर्स के दबाव ने इसे ऊपर नहीं जाने दिया और इसमें गिरावट शुरू हो गई। इस समय 10.44 बजे सेंसेक्स 28 अंकों की गिरावट के साथ 73,848.27 है। जबकि निफ्टी 157.25 अंक बढ़ोतरी के साथ 22,592.10 पर खुला।

इसके बाद यह 22,619.00 तक ऊपर गया, लेकिन फिर इसमें गिरावट शुरू हो गई। इस समय निफ्टी 13.20 अंक की गिरावट के साथ 22,421.45 अंक पर ट्रेड कर रहा है। ब्राडर मार्केट की बदौलत आज बाजार को सहारा मिला और बीएसई का मार्केट कैप सुबह के प्रहर में ऊपर चला गया है। बीएसई पर इस समय 3,646 शेयरों में ट्रेडिंग होती दिखाई दे रही है।

इनमें, 2,240 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं, जबकि 1,254 शेयर गिरावट में ट्रेड कर रहे हैं। 143 शेयरों में कोई गतिविधि नहीं दिखाई दी है। 168 शेयर 52वीक के हाई पर हैं, जबकि 3 शेयर 52वीक लो पर आ गए हैं। आज 361 शेयरों में अपर सर्किट लग गया है, जबकि 96 लोअर सर्किट में चले गए हैं। बीएसई का मार्केट कैप इस समय बढ़कर 398.10 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

बीएसई पर केईसी इंटरनेशनल, सूर्योदय लघु वित्त बैंक, एल्काइल एमाइन्स केमिकल्स, कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम इंडिया लिमिटेड और गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड आज के टाप गेनर हैं, जबकि कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड, जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड, एंजेल वन लिमिटेड, एंजेल वन लिमिटेड, ऑयल इंडिया लि और एनसीसी लिमिटेड आज के टाप लूजर हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com