Share Market: लगातार दूसरे दिन गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों के 7,000 करोड़ रुपए डूबे
हाईलाइट्स
वैश्विक भू-राजनीतिक संकट बढ़ने की आशंका से निवेशकों ने बाजार से खींचे हाथ।
कमजोर वैश्विक संकेतों ने भी आज बाजार को गिराने में अपना योगदान दिया।
सेंसेक्स और निफ्टी के विपरीत ब्रॉडर मार्केट में आज भी देखने को मिली तेजी।
राज एक्सप्रेस। भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार 3 जनवरी को सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। इस दौरान निवेशकों को 7,000 करोड़ का घाटा हुआ। कमजोर वैश्विक संकेतों ने भी आज बाजार को गिराने में अपना योगदान दिया। ग्लोबल भूराजनीतिक संकट बढ़ने की आशंका से विदेशी निवेशक बाजार से अपना निवेश निकाल रहे हैं। हालांकि, आज के दिन यह बिकवाली लार्जकैप शेयरों और कुछ प्रमुख सेक्टर्स तक ही सीमित दिखाई दी है। ब्रॉडर मार्केट में बुधवार को भी तेजी देखने को मिली है।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स आज के दिन क्रमश: 0.20% और 0.30% की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आज के कारोबार में सबसे अधिक गिरावट मेटल, आईटी और कमोडिटी शेयरों में देखने को मिली है, जिन पर वैश्विक घटनाक्रम का सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है। शेयर बाजार में आज के कारोबार के दौरान रियल्टी, पावर, यूटिलिटी और टेलीकम्युनिकेशंस शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है।
365.11 लाख करोड़ हुआ बीएसई का मार्केट कैप
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 535.88 अंक या 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 71,356.60 अंक पर बंद हुआ। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों का वाला सूचकांक, निफ्टी 148.45 अंक या 0.69 फीसदी लुढ़ककर 21,517.35 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के दिन बीएसई प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज बढ़कर 365.11 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार दो जनवरी को 365.18 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 7,000 करोड़ रुपये घट गया है। इसका मतलब है कि आज के दिन निवेशकों की वेल्थ में 7,000 करोड़ रुपये की कमी आई है।
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
बीएसई पर सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 10 शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। इसमें भी इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 1.69% की तेजी देखने को मिली है। इसके बाद आईटीसी, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 0.65% से लेकर 1.52 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के बाकी 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी कोटक जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 3.76 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं टाटा स्टील, इंफोसिस, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयर 2.64% से लेकर 3.05 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
आज बीएसई के 2,198 शेयरों में देखने को मिली तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,945 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,198 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, 1,638 शेयरों में गिरावट देखने को मि्ली है। जबकि 109 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। आज 390 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छू लिया । वहीं 23 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छू लिया।
आज के दिन बढ़त में बंद हुए एनएसई के 1427 शेयर
एनएसई पर आज 2651 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1427 शेयरों में तेजी देखने को मिली। जबकि 1118 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। 106 शेयरों में आज के दिन कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। 139 शेयरों में आज के दिन अपर सर्किट लगा, जबकि 32 शेयरों में लोअर सर्किट लगा। आज के दिन एनएसई के 204 शेयरों ने आज अपना 52 वीक हाई छू लिया। जबकि 8 शेयर 52 वीक लो में बंद हुए। आज के दिन बजाज आटो, अडाणी इंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, सिप्ला, आईटीसी के शेयर आज टॉप गेनर रहे, जबकि हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एलटीआईएम और टेक महिंद्रा के शेयर टॉप लूजर रहे। आज एनएसई का मार्केट कैप 4.34 ट्रिलियन डॉलर या 361.95 लाख करोड़ रुपए हो गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।