Share Market today : बढ़त पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 282 और निफ्टी 74 अंक चढ़ा

शेयर बाजार आज मंगलवार 23 अप्रैल को बढ़त पर खुले हैं।बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी में तेजी है। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं।
 बढ़त पर खुला शेयर बाजार
बढ़त पर खुला शेयर बाजारRaj Express

हाईलाइट्स

  • अनुकूल संकेतों के बीच आज भी बढ़त पर खुला शेयर बाजार

  • सभी सेक्टोरल इंडेक्स इस समय हरे निशान में ट्रेड कर रहे

  • शेयर बाजार में बायर्स की सक्रियता से कमजोर पड़े सेलर्स

राज एक्सप्रेस । मंगलवार को आज बढ़त पर खुला शेयर बाजार। बीएसई का सेंसेक्स आज 74,048.94 अंक पर बढ़त में खुला। सेंसेक्स इसल समय 10.00 बजे 282.00 अंक की तेजी के साथ 73,930.62 अंकों के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, एनएसई का निफ्टी आज सुबह बढ़त के साथ 22,447.05 अंक पर खुला और इस समय 74.80 अंकों की बढ़त के साथ 22,411.20 अंक पर ट्रेड कर रहा है। बढ़त पर खुला शेयर बाजार और आज ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में दिखाई दे रहे हैं। निफ्टी बैंक में 0.30 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेस इंडेक्स में 0.31 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.37 प्रतिशत, निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.27 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 0.26 प्रतिशत, निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.61 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।

इस समय बीएसई के 3010 शेयरों में कारोबार होता दिख रहा है। जिनमें 2053 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि 862 शेयरों में गिरावट है। 95 शेयरों में कोई कारोबार होता नहीं दिख रहा है। 146 शेयर 52वीक हाई पर चले गए हैं, जबकि 5 शेयरों ने 52वीक लो को छू लिया है। 164 शेयर अपर सर्किट में चले गए हैं, जबकि 40 शेयर लोअर सर्किट में हैं। इस तेजी के बीच बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर 399.57 लाख करोड़ या 4.82 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। बीएसई पर इस समय तेजस नेटवर्क, हटसन एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, शोभा लिमिटेड और टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड टॉप गेनर हैं, जबकि संघवी मूवर्स, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंसल सर्विसेज, रैलीज इंडिया और सैफायर फूड्स इंडिया आज के टॉप लूजर हैं।

इसी तरह एनएसई पर 2,296 शेयरों में कारोबार होता दिख रहा है। जिसमें बढ़त वाले शेयरों की संख्या अधिक है। एनएसई पर इस समय 1,580 शेयर तेजी में दिख रहे हैं, जबकि 644 शेयर लाल निशान में हैं। 72 में आज कोई बदलाव होता नहीं दिखाई दिया है। 240 शेयर 52वीक हाई के ऊपर चले गए हैं, जबकि 170 शेयर 52वीक लो पर हैं। 121 शेयरों में अपर सर्किट लग गया है। जबकि 21 लोअर सर्किट में चले गए हैं। एनएसई पर इस समय भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, ग्रासिम, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स हैं, जबकि हिंडाल्को, एचडीएफसी लाइफ, टाटा कंज्यूमर, पावर ग्रिड और ब्रिटैनिया आज के टॉप लूजर हैं। एनएसई का मार्केट कैप 394.40 लाख करोड़ या 4.73 ट्रिलियन डॉलर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com