पहले ही दिन दोगुना हुआ श्रीबाला जी वाल्व का शेयर, 199.50 रुपए पर लिस्ट हुआ 100 रुपए का शेयर
हाईलाइट्स
कंपनी के आईपीओ में निवेशकों को एक दिन में मिला बंपर फायदा
पावर, कंस्ट्रक्शन, ऑयल-गैस व फार्मा के लिए बनाती है वाल्व कंपोनेंट
शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से ही कंपनी के शेयर अपर सर्किट में
राज एक्सप्रेस। स्टील उत्पाद बनाने वाली कंपनी श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स लिमिटेड (एसबीवीसीएल) के शेयरों की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग धमाकेदार रही है। श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स के शेयरों की कीमत अपने आईपीओ मूल्य से लगभग दोगुनी हो गई है। इसकी वजह से शेयर बाजार में लिस्ट होने के पहले ही दिन कंपनी के आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों को बड़ा फायदा मिला है। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयर अपर सर्किट में जा पहुंचे हैं। खबर लिखे जाने के समय 199.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यह इसके 100 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 99.5 प्रतिशत अधिक है।
आईपीओ में बिक्री के लिए रखे थे 21.6 लाख शेयर
कंपनी ने आईपीओ के तहत 21.6 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था। कंपनी ने अपने आईपीओ से करीब 21.60 करोड़ रुपये जुटाए हैं। श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स (एसबीवीसीएल) ने अपने बयान में बताया है कि आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कंपनी अतिरिक्त प्लांट्स और मशीनों को लगाने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। इस कंपनी का मुख्यालय पुणे में है। यह कंपनी पावर, कंस्ट्रक्शन, ऑयल एंड गैस और फार्मा इंडस्ट्री आदि के लिए वाल्व कम्पोनेंट्स बनाती है।
जर्मनी-सिंगापुर समेत कई देशों को निर्यात किए उत्पाद
श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स लिमिटेड या एसबीवीसीएल ने पिछले 3 सालों में जर्मनी, सिंगापुर, ताइवान, इटली, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कतर और अमेरिका जैसे देशों को अपने उत्पाद निर्यात किए हैं। एसबीवीसीएल का कहना है कि ग्राहकों की जरूरतों को समझने और शानदार डिजाइन वाले उत्पादों की क्षमता के कारण उसके कारोबार में हाल के सालों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है। हेम सिक्योरिटीज बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर थे। जबकि, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार थे। बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स आईपीओ के लिए बाजार निर्माता हेम फिनलीज था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।