Bank of Israel
Bank of IsraelRaj Express

हमास के साथ युद्ध के बीच 'शेकेल' गिरा, 45 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा बेचेगा बैंक ऑफ इजराइल

इजराइल और हमास के बीच भीषण संघर्ष शुरू होने के बाद मध्यपूर्व में संकट गहरा गया है। भीषण यु्द्ध के बीच इजराइल की मुद्रा शेकेल में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
Published on

हाईलाइट्स

  • इजराइल और हमास के बीच भीषण संघर्ष शुरू होने के बाद मध्यपूर्व में संकट गहराया

  • भीषण यु्द्ध के हालात के बीच इजराइल की मुद्रा शेकेल में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है

  • बैंक ऑफ इजराइल ने बताया गिरावट को नियंत्रित करने के लिए उसने उपाय शुरू किए

राज एक्सप्रेस। इजराइल और हमास के बीच भीषण संघर्ष शुरू होने के बाद मध्यपूर्व में संकट गहरा गया है। इजराइल ने फिलिस्तीनी विद्रोहियों हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी पर कब्जे को लेकर जबर्दस्त संघर्ष शुरू किया है, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए हैं। भीषण यु्द्ध के हालात के बीच इजराइल की मुद्रा शेकेल में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बैंक ऑफ इजराइल ने अपने एक बयान में बताया है कि वह अपनी मुद्रा की गिरावट को नियंत्रित करने के लिए 30 अरब डॉलर से भी अधिक की विदेशी मुद्रा बेचने की तैयारी कर रही है। बैंक आफ इजराइल के इस बयान का भी उसकी करेंसी पर कोई असर नहीं दिखा।

शेकेल के एक्सचेंज रेट में अस्थिरता कम करना लक्ष्य

दरअसल हमास ने शनिवार को इजराइल पर जबर्दस्त मिसाइल और जमीनी अटैक कर दिया है। इसके बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। बैंक ऑफ इजराइल ने कहा है कि वह इस इमरजेंसी में अपनी करेंसी को सहारा देने के लिए 30 अरब डॉलर की विदेशी करेंसी को बेच देगी और जरूरत पड़ने पर 15 अरब डॉलर तक की विदेशी करेंसी और निकाली जा सकती है। बैंक ने बयान में कहा है कि आने वाले समय में बाजार में कारोबार का लक्ष्य शेकेल के एक्सचेंज रेट में अस्थिरता को कम करना और आवश्यक तरलता बनाए रखना है।

मुद्रा को सहारा देने के लिए विदेशी मुद्रा बेच रहा इजराइल

बैंक ऑफ इजराइल की ओर से यह हस्तक्षेप असाधारण है। यह पहली बार है जब इजराइल शेकेल को बढ़ावा देने के लिए विदेशी मुद्रा बेच रहा है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि बैंक को स्वतंत्र रूप से फैसले लेने की इजाजत दी गई है। केंद्रीय बैंक ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब इजराइल बीते कई दशकों के सबसे घातक हमले का सामना कर रहा है। इस हमले में सैकड़ों लोग मारे गए हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी पर हमला करने के निर्देश दिए हैं। इसके बीच इजराइली सैनिकों ने गाजा पर जबर्दस्त हमला बोला है । इस संघर्ष मे सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है।

बैंक की कोशिशों का अब तक नहीं दिखा कोई असर

हालांकि, बैंक की कोशिशों का अब तक कोई असर नहीं दिखाई दिया है। केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप के बावजूद इजराइल की करेंसी बहुत निचले स्तर पर जा पहुंची है। बैंक ने जब यह ऐलान किया तो इसके बाद कुछ देर के लिए जरूर इजराइली मुद्रा कुछ ऊपर उठती दिखाई दी, लेकिन बाद यह फिर से निचले स्तर पर जा फिसली । स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे, डॉलर के मुकाबले शेकेल 2 फीसदी गिरकर 3.9235 पर जा पहुंची थी। गौर करने वाली बात यह है कि यह 2016 के बाद का सबसे निचला स्तर है। देश का बेंचमार्क टीए-35 स्टॉक इंडेक्स में सोमवार की शुरुआत में 1.3% तक की गिरावट की भरपाई करते हुए 0.2% तक बढ़ गया। यह इंडेक्स रविवार को 6.5 फीसदी तक गिर गया। युद्ध की चिंताओं के बीच सभी खाड़ी देशों के शेयर बाजारों में गिरावट आई है। दुबई के बेंचमार्क गेज में 2.9% की गिरावट आई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com