सिंगापुर की प्रतिस्पर्धा निगरानी संस्था ने एयर इंडिया और विस्तारा के बीच प्रस्तावित विलय को दी मंजूरी

सिंगापुर की प्रतिस्पर्धा निगरानी संस्था ने कुछ शर्तों के साथ टाटा समूह की एयर इंडिया और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम विस्तारा के विलय को मंजूरी दे दी है।
Air India
Air IndiaRaj Express

हाईलाइट्स

  • नवंबर 2022 में पेश की गई विस्तारा व एयर इंडिया के विलय की योजना

  • प्रतिस्पर्धा व उपभोक्ता आयोग ने विलय में कई चिंताओं की पहचान की है

राज एक्सप्रेस । सिंगापुर की प्रतिस्पर्धा निगरानी संस्था ने मंगलवार को कहा है कि उसने कुछ शर्तों के साथ टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम विस्तारा के बीच विलय को मंजूरी दे दी है। सिंगापुर के प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता आयोग ने एयर इंडिया और विस्तारा के बीच विलय के आकलन में कुछ प्रतिस्पर्धा संबंधी चिंताओं की पहचान की है।

उल्लेखनीय है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय आसमान में एक बड़ी और संपूर्ण विमानन कंपनी की हैसियत हासिल करने के लिए सिंगापुर की फ्लैगशिप कैरियर ने नवंबर 2022 में विस्तारा और एयर इंडिया के विलय की योजना की घोषणा की थी। सिंगापुर के प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता आयोग ने विलय के संबंध में विभिन्न लेनदेन का आकलन करने के दौरान कुछ प्रतिस्पर्धा संबंधी चिंताओं की पहचान की है।

वॉचडॉग ने कहा इनके पास सिंगापुर और नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और तिरुचिरापल्ली जैसे भारतीय शहरों के बीच 4 मार्गों पर सीधी उड़ानें संचालित करने वाली एयरलाइनों के बीच सबसे ज्यादा बाजार हिस्सेदारी है। वॉचडॉग ने कहा कि संबंधित पक्षों ने प्रतिस्पर्धा के मुद्दों से बचने के लिए अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं, जो चिंताओं को दूर करने के लिहाज से पर्याप्त हैं। इस मामले में सिंगापुर एयरलाइंस और एयर इंडिया से बातचीत नहीं हो सकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com