Share Market
Share MarketRaj Express

मामूली उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त, ऑटो, ऑयल एंड गैस शेयरों में तेजी

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 15.05 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 64,927.03 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

राज एक्सप्रेस। बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 15.05 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 64,927.03 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 10.50 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 19,412.50 के स्तर पर रहा। वैश्विक बाजार से सुस्त संकेत मिल रहे है। एशिया और गिफ्ट निफ्टी में फ्लैट कामकाज हो रहा है। अमेरिकी फ्यूचर्स पर हल्का दबाव है। हालांकि कल लगातार 7वें दिन अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे। इस बीच चीन के कमजोर आर्थिक आकंड़ों से क्रूड में तेज गिरावट देखने को मिली है। कच्चे तेल का भाव 4 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 81 डॉलर के करीबॉ पहुंच गया है।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी में 27.50 अंक की बढ़त है। वहीं, निक्केई करीब 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 32,329.39 के आसपास है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 1.33 फीसदी की कमजोरी है। ताइवान का बाजार 0.42 फीसदी चढ़कर 16,755.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 17,732.58 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 3,058.37 के स्तर पर दिख रहा है।

चीन के कमजोर आंकड़ों से दबाव में कच्चा तेल

चीन के कमजोर आर्थिक आकंड़ों से क्रूड में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। क्रूड 4 महीनों के निचले स्तरों पर पहुंचा है जबकि कल कच्चा तेल 4% से ज्यादा गिरा था। वहीं ब्रेंट का भाव 82 डॉलर के नीचे फिसला है जबकि WTI का भाव 77 डॉलर के नीचे फिसला है। बता दें कि अमेरिका में इन्वेंटरी बढ़ने से कच्चे तेल के भाव गिरे है। चीन के कमजोर आंकड़ों ने दबाव बनाया है। वहीं चीन का एक्सपोर्ट 6 महीनों से गिर रहा है । बाजार को चीन में मांग गिरने की आशंका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com