ऊर्जा मंत्री ने कहा हम वन नेशन वन ग्रिड की तरफ बढ़ रहे
तय है कि देश में एक दर पर बिजली आपूर्ति की जाएगी
मार्केट कपलिंग पर जल्द ही अंतिम फैसला हो जाएगा
राज एक्सप्रेस । केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह ने बताया कि बहुत जल्द पूरे देश में एक ही दर पर बिजली की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि मार्केट कपलिंग पर जल्द ही अंतिम फैसला हो जाएगा। इसके साथ ही सरकार की योजना थर्मल पावर में 80 हजार मेगावाट की नई क्षमता जोड़ने की है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा कि पूरे देश में एक रेट पर ही बिजली की आपूर्ति करने की तैयारी की जा रही है। यह जानकारी सामने आने के बाद आईईएक्स के शेयर में आज दबाव देखने को मिला। इसमें छह फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
ऊर्जा मंत्री सिंह ने कहा हमने वन नेशन वन ग्रीड कर दिया है। इसके बाद पूरे देश में एक दर पर बिजली की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी चीज के दो बाजार और दो मूल्य नहीं हो सकते। उन्होंने कहा मार्केट कपलिंग पर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। मार्केट कपलिंग के फैसले की अंतिम तारीख पूछने पर उन्होंने बताया कि इस पर जल्दी ही निर्णय लिया जाएगा। केंद्र सरकार ने थर्मल पावर में 80 हजार मेगावाट की नई क्षमता जोड़ने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि अब देश में किसी भी जगह बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा और वहां से इसकी बिक्री या आपूर्ति की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि 2030 से पहले ही नए पावर प्लांट शुरूकर दिए जाएंगे। इस समय देश में 27 हजार मेगावाट क्षमता के थर्मल पावर प्लांट निर्माणाधीन हैं। फिलहाल 12 हजार मेगावाट के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके अलावा 21 हजार मेगावाट के प्रस्ताव को मंजूरी देने की प्रक्रिया चल रही है।
बिजली उत्पादन के लिए 22 हजार मेगावाट के लिए भूमि का निर्धारण कर लिया गया है। ऊर्जा मंत्री सिंह के बिजली उत्पादन और सप्लाई के बारे में दिये गये बयान के सामने आने के बाद इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। आज इस शेयर में दोपहर 1.16 बजे के आसपास 7.62 प्रतिशत या 12.50 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी। इस स्टॉक का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 173.35 रुपये रहा। जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 116 रुपये रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।