स्पेन के अरबपति कारोबारी अमानसियो ऑर्टेगा ने डिलीवरी ब्वाय के रूप में की थी करियर की शुरुआत

अमीरों की सूची में 14वें स्थान पर स्पेन के कारोबारी अमानसियो ऑर्टेगा का नाम है। रेलवे मजदूर के बेटे ऑर्टेगा ने करियर एक डिलीवरी बॉय के रूप में शुरू किया था।
amancio ortega
amancio ortegaRaj Express
Published on
2 min read

हाईलाइट्स

  • ऑर्टेगा के पिता रेलवे में मजदूर थे और मां हाउसवाइफ थी।

  • विपन्नता में करियर शुरू करके बनाई अरबों की संपत्ति।

  • 2016 में कुछ समय बने थे दुनिया के सबसे अमीर शख्स।

राज एक्सप्रेस। दुनिया के अमीरों की सूची में भारत के मुकेश अंबानी 13 वें स्थान पर हैं जबकि गौतम अडाणी 15 वें स्थान पर आ गए हैं। इनके बीच 14वें स्थान पर स्पेन के रिटेल कारोबारी अमानसियो ऑर्टेगा का नाम है। ऑर्टेगा के पिता रेलवे मजदूर थे। ऑर्टेगा ने अपना करियर एक डिलीवरी बॉय के रूप में शुरू किया था। बाद के दिनों में अपनी प्रतिभा की दम पर वह 85.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ खड़ी करने में सफल रहे। ऑर्टेगा की दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी इंडीटेक्स में 59 फीसदी हिस्सेदारी है।

यह कंपनी जारा और सात दूसरे रिटेल ब्रांड्स की पेरेंट कंपनी है। इस कंपनी के दुनियाभर में 7,400 से अधिक खुदरा स्टोर हैं। बाजार के बहुत बड़े हिस्से पर इसका अधिकार है। पिछले साल इसका रेवेन्यू 34.1 अरब डॉलर रहा था। इसके साथ ही ऑर्टेगा के पास दुनियाभर में प्रीमियम ऑफिस और रिटेल प्रॉपर्टीज भी है्ं।

आपको याद होगा कि सितंबर 2016 में ऑर्टेगा कुछ समय के लिए दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए थे। 29 मार्च 1936 के जन्मे ऑर्टेगा के पिता रेलवे में मजदूर थे और माता साधारण हाउसवाइफ थीं। केवल 13 साल की उम्र में उन्होंने कपड़ों की दुकान में डिलीवरी बॉय के रूप मे्ं अपना करियर शुरू कर दिया था। इसके बाद उन्होंने कुछ समय एक टेलर की एक दुकान पर सहायक के रूप में भी काम किया।

यही वह स्थान था, जहां उन्हें कपड़ों के कारोबार की बारीकियां सीखने को मिलीं। उन्होंने कपड़ों की एक दुकान खोली जो अमीर ग्राहकों के लिए थी। इसके बाद 1963 में उन्होंने बाथरोब बिजनस शुरू किया। बहुत दिन की तैयारी के बाद उन्होंने 1975 में जारा का पहला स्टोर खोला। इसके साथ ही उनकी किश्मत बदल गई। उन्हें अच्छा खासा फायदा हुआ तो फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

1985 में ऑर्टेगा ने इंडीटेक्स नाम से एक होल्डिंग कंपनी बनाई। 1988 से 1990 के बीच उन्होंने पुर्तगाल, फ्रांस और अमेरिका में अपने बिजनस को फैलाने का काम किया। इसके बाद उन्होंने पुल एंड बियर और बेरश्का ब्रांड्स लॉन्च किए। इस दौरान उन्होंने मैसिमो डत्ती तथा स्ट्राडिवोरियस का अधिग्रहण किया। इंडीटेक्स ने 2001 में आईपीओ के जरिए 2.7 अरब डॉलर का प्रबंध किया और इस धन से अपने कारोबार को बढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान उनके कारोबार में तेज विस्तार देखने को मिला और 2010 तक कंपनी 77 देशों में 5,000 से अधिक स्टोर खोल चुकी थी।

ऑर्टेगा ने डिविडेंड के रूप में मिले पैसों को स्पेन, अमेरिका और यूरोप के कई बड़े शहरों में ऑफिस और रिटेल प्रॉपर्टीज खरीदने में निवेश किया। ऑर्टेगा अपनी कारोबारी रणनीतियों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। वह विज्ञापन पर ज्यादा पैसे खर्च करने पर ज्यादा विश्वास नहीं करते थे। 2011 में उन्होंने कंपनी का चेयरमैन पद छोड़ दिया। अब उनकी बेटी मार्ता ऑर्टेगा पेरेज इंडीटेक्स की कमान संभाल रही हैं। मार्ता ने कंपनी से सेल्सपर्सन के रूप में जुड़ कर कारोबारी बारीकियां सीखी हैं । अब अपनी कंपनी का नेतृत्व करने में पूरी तरह से सक्षम हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com