स्पाइस जेट : आयरिश कर्जदाता लेसर की दीवाला प्रक्रिया शुरू करने की याचिका पर कल सुनवाई करेगा एनसीएलटी

भारतीय विमानन क्षेत्र पिछले कुछ दिनों से मुश्किल दौर से गुजर रहा है। पहले गो फर्स्ट संकट में फंसी और अब स्पाइस जेट की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
Spice jet
Spice jetsocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय विमानन क्षेत्र पिछले कुछ दिनों से मुश्किल दौर से गुजर रहा है। पहले गो फर्स्ट एयरलाइंस संकट में फंसा और अब स्पाइस जेट की मुश्किलें बढ़ गई हैं। देश में निजी क्षेत्र की प्रमुख विमानन कंपनी स्पाइस जेट एक कर्जदाता की तरफ से दायर दिवाला अर्जी पर राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) कल सोमवार को सुनवाई करने वाला है। हालांकि स्पाइसजेट एयरलाइंस ने दावा किया है कि इस सुनवाई से उसकी सामान्य उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

बढ़ सकती हैं विमानन कंपनी की मुश्किलें

देश की पांचवीं सबसे पड़ी विमानन कंपनी गो फर्स्ट के बाद स्पाइस जेट भी संकट से घिर गई है। इसपर सोमवार को एनसीएलटी सुनवाई करेगा। लो कॉस्ट एयरलाइन को कर्ज देने वाली कंपनी लेसर एयरकॉसल (आयरलैंड) लिमिटेड ने एयरलाइंस के खिलाफ दिवाला मामले के लिए एनसीएलटी के सामने अर्जी लगाई है। स्पाइस जेट को कर्ज देने वाली आयरलैंड की इस कंपनी की याचिका पर विमानन कंपनी के खिलाफ दीवाला प्रक्रिया की सुनवाई सोमवार को होने वाली है। स्पाइस जेट की कर्जदाता कंपनी के निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की की अर्जी लगाने से विमानन कंपनी की परेशानियां बढ़ गई हैं।

लेसर ने 28 अप्रैल को लगाई थी याचिका

लेसर एयरकॉसल (आयरलैंड) लिमिटेड ने 28 अप्रैल को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण में दीवाला प्रक्रिया शुरू करने के लिए आवेदन किया था। एनसीएलटी 8 मई को इस मामले की सुनवाई करने वाला है। इससे पहले गो फर्स्ट की स्वामित्व वाली कंपनी वाडिया समूह ने खुद को दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने की अर्जी लगाई है। वहीं खबर ये भी आ रही है कि स्पाइसजेट के खिलाफ दो और कंपनियों ने दिवाला प्रक्रिया शुरू करन की याचिका दी है। बताया जाता है कि ये दो अन्य कंपनियां विलिस लीज फाइनेंस कॉरपोरेशन और एकर्स बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड हैं। विलिस लीज ने जहां 12 अप्रैल को अर्जी लगाई थी, तो वहीं एकर्स बिल्डवेल ने 14 फरवरी को। इस बारे में स्पाइसजेट की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है।

स्पाइस जेट ने कहा उड़ानों पर नहीं पड़ेगा असर

इस दिवाला प्रक्रिया को लेकर स्पाइसजेट ने अपने एक बयान में बताया है कि इसका उसकी उड़ानों पर कोई इसका असर नहीं पड़ेगा। स्पाइसजेट ने उम्मीद जताई कि अदालत के बाहर ही इस मसले को हल कर लिया जाएगा। हालांकि अब तक ऐसा होता नहीं दिख रहा। स्पाइसजेट के प्रवक्त के मुताबिक इस कर्जदाता का फिलहाल कोई भी विमान एयरलाइन के बेड़े में नहीं है। ऐसे में इसका असर परिचालन पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस फर्म के सारे विमान पहले ही लौटाए जा चुके हैं। स्पाइसजेट ने कहा कंपनी की फ्लीट पर अब इस कंपनी का कोई एयरक्राफ्ट मौजूद नहीं है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि इस मामले पर फ्लाइट सर्विस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वह पहले की ही तरह सामान्य बनी रहेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com